National Shoe The World Day : जानिए कितने लोग दुनिया में घुमते है नंगे पैर।
National Shoe The World Day : घर से कहीं भी बाहर जाते समय एक बार को हम अपना वॉलेट, की या hanky तुम भूल सकते हैं सोचिए ऐसी क्या चीज है जिसके बिना हम घर से बाहर जाने का सोच भी नहीं सकते। चलिए मैं आपको 10 सेकंड देती हूं । तो सोचा आपने ऐसी क्या वह चीज है अगर नहीं सोचा तो चलिए मैं बताती हूं। कल तारीख है थी 15 मार्च और कल के के दिन मनाया जाता है “नेशनल shoe the world day” ।
Also Watch Video :- https://youtu.be/1NIzQF0nO2A
अब आपको समझ आ गया होगा कि हम फुटवियर के बिना बाहर जाने कासोच भी नही सकते। कभी अपने इसपर विचार किया है कि हमारे फुटवियर जीवन का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्या आपको पता है पूरी दुनिया में करीबन 1 बिलियन यानी 1 अरब लोग ऐसे है जो नंगे पैर अपनी जिंदगी गुजरते हैं तो अगर आपके पास 1 pair or shoes है तो खुद को lucky समझिए और अगर आप अपने आस पास किसी को नंगे pair देखते है तो उसकी मदद कीजिए, अगर आप सक्षम है तो किसी के पैरो का कवच बनिए। उम्मीद है आपको जूते की वैल्यू समझ आई होगी।
रिपोर्ट – मेघा गंगवार