SBI की यह कंपनी आज करेगी डिविडेंड का ऐलान! रिकॉर्ड डेट पहले से तय

0 148

नई दिल्ली: शेयर बाजार में निवेशकों को एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) पर नजर रखने की जरूरत है। आज होने जा रही बोर्ड की मीटिंग में कंपनी की तरफ से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया जाएगा। बता दें, सोमवार को एसबीआई कार्ड्स के शेयर का भाव 1.93 प्रतिशत लुढ़क कर 710 रुपये के लेवल पर आ गया था। एसबीआई कार्ड्स ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है, “कंपनी की बोर्ड मीटिंग 21 मार्च 2023 को होगी। इस मीटिंग में डिविडेंड को लेकर फैसला किया जाएगा।” बता दें, कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट बुधवार, 29 मार्च 2023 तय किया है।

पिछली बार एसबीआई कार्ड्स की तरफ से डिविडेंड का ऐलान 30 मार्च 2022 को किया गया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 2.50 रुपये के हिसाब से डिविडेंड निवेशकों को दिया था। वहीं, 2020 में भी कंपनी ने निवेशकों को 1 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था।

शेयर बाजार में कंपनी की क्या स्थिति है?
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 4.77 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 25 प्रतिशत से अधिक लुढ़क चुका है। बता दें, एसबीआई कार्ड्स का 52 वीक हाई 1028.65 रुपये प्रति शेयर है। और 52 वीक लो 655.70 रुपये प्रति शेयर है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.