पंजाब सरकार ने अमृतपाल सिंह पर लगाया सख्त नेशनल सिक्योरिटी एक्ट

0 120

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत निरुद्ध कर दिया है. उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट पहले ही जारी हो चुका है. पुलिस ने उन लोगों की भी पहचान कर ली है, जिन्होंने अमृतपाल सिंह की फरारी में मदद की थी. पुलिस के हाथ वह Brezza कार भी लग गई है, जिसमें फरारी के दौरान मर्सिडीज से उतरकर पुलिस को चकमा देने के लिए अमृतपाल सिंह सवार हुआ था. उसकी फरारी के दौरान गाड़ियां बदलने के वीडियो भी पुलिस के हाथ लग गए हैं. पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने दावा किया है कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी किसी भी पल हो सकती है.

पुलिस के हाथ जालंधर के शाहकोट का एक सीसीटीवी फुटेज लगा है, जिसमें अमृतपाल सिंह मर्सिडीज कार से उतरकर ब्रेजा कार में सवार होता दिख रहा है. पुलिस के छापेमारी शुरू करने पर अमृतपाल मर्सिडीज से ही फरार हुआ था. यह ब्रेजा कार अमृतपाल के एक सहयोगी की है. इसी कार के अंदर अमृतपाल ने अपना चोगा उतारकर पैंट-शर्ट पहनी ताकि नए भेष में उसे एकदम पहचाना ना जा सके. इसके बाद वह दो मोटरसाइकिलों पर सवार 3 लोगों के साथ वहां से भाग गया. आईजी पंजाब पुलिस सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि यह ब्रेजा कार पुलिस के हाथ लग गई है. अमृतपाल सिंह की मदद करने वाले चार लोगों की पहचान भी हो गई है.

आईजी गिल ने बताया कि अमृतपाल सिंह को NSA के तहत निरुद्ध करने की कार्रवाई पूरी कर ली गई है. उसके खिलाफ 18 मार्च को ही गैर-जमानती वारंट जारी हो गया था. उन्होंने कहा, पुलिस अपना काम कानून के हिसाब से कर रही है. लोगों को संदेह है, क्योंकि मुख्य आरोपी (अमृतपाल सिंह) अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी तो हम लोग आपको जानकारी देंगे.

पंजाब पुलिस को शक है कि फरार चल रहा ‘वारिस पंजाब दे’ का चीफ अमृतपाल सिंह भेष बदलकर विदेश भाग सकता है. इस कारण उसकी अलग-अलग लुक वाली कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं. आईजी पुलिस गिल ने कहा, अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरों को जारी कर रहे हैं. मैं अनुरोध करता हूं कि आप उन्हें दिखाएं ताकि लोग गिरफ्तारी में हमारी मदद कर सकें.

आईजी गिल ने बताया कि अमृतपाल सिंह की फरारी में मदद करने वाले चार लोगों की पहचान भी हो गई है. इनके नाम मनप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह और गुरपेश सिंह है. इन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला और पुलिस कस्टडी से आरोपी को भगाने का मामला दर्ज किया गया है.

आईजी गिल ने बताया कि इस केस में अब तक 154 लोगों को हिरासत में लिए गए हैं. इन लोगों के पास से 12 हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें 2 राइफल भी हैं. आईजी गिल के मुताबिक, पंजाब में स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है. किसी को भी गैरकानूनी हिरासत में नहीं लिया गया है और ना ही आगे लिया जाएगा. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह को असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल भेज दिया है. इसी जेल में अमृतपाल सिंह के दो सहयोगियों कुलवंत सिंह और गुरऔजला को भी भेजा गया है. ये लोग NSA में निरुद्ध हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.