इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के राऊ के पपाया ट्री होटल में आज यानी बुधवार (29 मार्च) सुुबह आग लग गई। आग होटल की उपरी मंजिल पर लगी। उस समय होटल के 25 से अधिक कमरों में लोग ठहरे हुुए थे। आग लगने से कमरों में धुआं भर गया और होटल में भगदड़ का माहौल बन गया। 7 मंजिला होटल में फंसे यात्रियों को क्रेन की सहायता से भी निकाला गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,, कुछ लोग तो कमरे में रखी चादरों को बांध कर पांचवी मंजिल से नीचे उतरने की कोशिश करते दिखाई दिए। इसके साथ ही ऊंची सीढ़ियां लगाकर भी गैलरी से लोगों को होटल की उपरी मंजिल से निकाल कर जान बचाई गई। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी पहुंची, मगर पानी की कमी के चलते आग बुझाने में परेशानी आई। फायर ब्रिगेडकर्मियों ने पहले होटल में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की।
बता दें कि, होटल की छत को भी लोहे के शेड लगाकर पैक कर दिया गया था, इस वजह से लोग छत पर भी नहीं जा सके। पहली से तीसरी मंजिल तक बहुत धुआं भर गया था। इस वजह से कमरों में फंसे लोग नीचे भी नहीं आ पा रहे थे।