सुबह उठते ही देख ली ये 4 चीजें तो दिन हो जाएगा खराब; जानें शुभ क्या होगा

0 181

नई दिल्ली. सुबह उठने के साथ इंसान का दिन शुरू हो जाता है. वो सीरियल से क्या-क्या काम करते है, उनकी क्या दिनचर्या है इसे से पूरा दिन जुड़ा होता है. इंसान की अगर सुबह खराब हो तो उसका पूरा दिन खराब हो जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार सुबह से कुछ चीजों के देखने और कुछ चीजों के न देखने से दिन कैसा गुजरेगा ये क्लियर हो जाता है. आज हम उन्हीं कुछ चीजों के बारे में बताएंगे, जिनके देखने और न देखने से आपका दिन अच्छा और बुरा हो सकता है.

हर व्यक्ति की चाह होती है कि उसके दिन की शुरुआत अच्छी हो. ऐसे में वे सुबह उठते ही भगवान का नाम लेते हैं. भगवान के नाम के साथ-साथ कुछ ऐसी चीजों को देखने से भी परहेज करना चाहिए, जो आपके दिन का खराब कर सकती है. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में जो सुबह उठकर नहीं करनी चाहिए.

सुबह उठते ही व्यक्ति को आईना नहीं देखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है. वास्तु के अनुसार, सुबह उठते ही आईना देखते हैं, तो रात भर की निगेटिव एनर्जी खींच लेते हैं. ऐसा करने से दिभर आपके विचारों में भी निगेटिविटी बनी रहती है. इसका असर पूरे दिन के कामों में देखने को मिल सकता है.

भारतीय समाज में हमेशा घरों में ये नियम बनाया जाता है कि रात को किचन साफ करके ही सोना है. इसके पीछे भी बड़ा कारण है. गंदे किचन से नकारात्मकता बढती है और अगर रात में किचन ऐसे ही रह गया तो सुबह से गंदे बर्तन देखते ही नकारात्मकता आ जाएगी. माना जाता है सुहब से गंदे बर्तन देखना नकारात्मता से भर देता है.

सुबह उठकर अपनी या किसी और की भी परछाईं नहीं देखनी चाहिए. अगर सुबह उठने से सबसे पहले परछाई देखते हैं तो पूरा दिन पर इसका असर देखने को मिलता है. दिनभर तनाव, डर, गुस्सा महसूस होता है. इसलिए कभी भी बिस्तर से उतरने के बाद पहले परछाई नहीं देखना चाहिए.

वास्तू में यूं तो बंद घड़ी हमेशा ही अशुभ मानी जाती है, लेकिन अगर ये सुहब उठने के साथ ही आपकी नजर में आती है तो और ज्यादा अशुभ होती है. इसलिए कोशिश करें को घर में जो भी घड़ियां है वो बंद न हो और अगर कोई अतिरिक्त घड़ी है तो उसे कही और रख दें जहां नजर न पड़े.

सुबह उठकर सबसे पहले अपनी हाथों की हथेली को देखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. हथेलियों को देखते हुए गायत्री मंत्र या फिर किसी अन्य मंत्र का जाप करना हिंदी धर्म में सिखाया जाता है. किसी अन्य धर्म को मानने वाले लोग अपने ईष्ट को याद र सकते हैं. सुबह आंख खुलते ही भगवान की फोटो, मोर की आंखें, फूल आदि दिखाई देते हैं तो आपका दिन अच्छा गुजरेगा. इसलिए कोशिश करें की सुहब इन्हीं चीजों पर नजर पड़े जिससे आपका दिन अच्छा गुजरे.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.