पटना,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को नवादा जिले के हिसुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक, शाह दोपहर बाद हिसुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह शनिवार दोपहर को पटना पहुंचे थे और उन्होंने शहर के होटल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश नेताओं के साथ बैठक की।
गौरतलब है कि बिहार में हिंसा के बाद केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर से बात की है। अमित शाह ने राज्यपाल सेबिहार शरीफ, सासाराम और अन्य जगहों पर उपद्रवियों की ओर से की गई हिंसा और ताजा हालात पर भी चर्चा की।बिहार में रामनवमी और उसके बाद में हुए हिंसा और आगजनी पर अमित शाह ने पूरी जानकारी ली। कानून व्यवस्था और बिगड़े हालात को देखते हुए गृह मंत्रालय ने अब यहां अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी भेजने का फैसला किया है।
वहीं एक बयान में कहा गया है कि रविवार सुबह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पटना फ्रंटियर का उनका निर्धारित दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया। शाह को एसएसबी के नौ प्रतिष्ठानों को जनता को समर्पित करना था तथा पटना फ्रंटियर के नए भवन के लिए “भूमि पूजन” करना था। अब वह दोपहर में नवादा के लिए रवाना होंगे।
इससे पहले वह प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं। नवादा में डेरा डाले भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री जिबेश कुमार मिश्रा ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ”नवादा में कार्यक्रम जारी है। जिले में शांति बहाल है और अन्य जगहों की तरह यह गड़बड़ी से प्रभावित नहीं है।”
इससे पूर्व शाह का रोहतास जिले के सासाराम का दौरा रामनवमी उत्सव के दौरान भड़के सांप्रदायिक तनाव के कारण रद्द कर दिया गया था। इसके अलावा, नवादा से बमुश्किल 40 किलोमीटर दूर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले बिहारशरीफ में भी सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। दोनों दंगा प्रभावित शहरों में करीब 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।