ये है दुनिया का सबसे महंगा आम, 1 किलो की कीमत में आ जाए 4 तोला सोना, 1 पीस खरीदने में भी छूट जायेंगे पसीने

0 110

नई दिल्ली. गर्मी की शुरुआत के साथ ही देश में मौसमी फलों का सीजन शुरू हो गया है और आम की मांग बढ़ने लगी है. आम को फलों का राजा कहा जाता है और देश में इसकी कई किस्में मौजूद हैं. इनमें तोतापरी, लंगड़ा, बादाम, दशहरी, चौसा, अलफॉन्जो, केशर और हापुस समेत अन्य किस्में शामिल हैं. इन भारतीय आम की मांग देश के साथ-साथ विदेशों में भी होती है और ये महंगे दामों पर बिकते हैं. हम आपको एक ऐसे आम के बारे में बताने जा रहे हैं जो 100, 200, 300 या 1 हजार रुपये किलो नहीं बल्कि ढाई लाख रुपये किलो तक बिकता है. यह सुनकर आप हैरान हो सकते हैं कि 1 किलो मैंगो की कीमत 2.50 लाख रुपये, आखिर ये किस किस्म का आम है?

जापान में यह आम नीलामी में ढाई लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक बिका है. जबकि, मध्य प्रदेश में यह आम 20 हजार रुपए प्रति किलो तक बिका है. 1 किलो में करीब 5 आम तक चढ़ते हैं. अगर भाव के हिसाब से देखें तो 1 आम 4,000 रुपये का पड़ता है.

2.50 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक बिकने वाले इस आम का नाम ‘मियाजाकी’ है, जिसे दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है. यह जापानी नस्ल का मैंगो है. जापान के मियाज़ाकी शहर में उगाए जाने वाले इन आमों को उनके चमकीले रंग और अंडे के आकार के कारण “सूर्य का अंडा” भी कहा जाता है. इन्हें आम तौर पर अप्रैल और अगस्त के बीच उगाया जाता है और पकने पर ये मैंगो जामुनी से लाल रंग में बदल जाते हैं.

कोटा के किसान श्रीकिशन सुमन ने रेगिस्तान में मियाजाकी आम का मदर प्लांट लगाया है. पिछले 5 वर्षों से वो मियाजाकी आम की किस्म पर काम कर रहे हैं. अब तक श्रीकिशन 50 पौधे बेच चुके हैं और उनके पास 100 पौधों का ऑर्डर है.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी एक किसान ने ‘मियाजाकी’ आम की खेती की. पिछले साल उसने 2 पेड़ की सुरक्षा के लिए 3 सिक्योरिटी गार्ड और 6 कुत्तों को रखा था. आरपीजी एंटरप्राइजेज के प्रेसिडेंट हर्ष गोयनका ने ट्वीट करके इस बारे में सोशल मीडिया पर यूजर्स को यह बताया था.

‘मियाजाकी’ आम का औसतन वजन लगभग 350 ग्राम होता है. इनमें चीनी की मात्रा सामान्य किस्म के आमों की तुलना में 15% अधिक होती है. इस फल में एंटीऑक्सीडेंट, बीटा-कैरोटीन और फोलिक एसिड प्रचुर मात्रा में होता है.

बैंगनी रंग का यह आम अब बांग्लादेश, भारत, थाईलैंड और फिलीपींस में भी उगाया जाता है. आम तौर पर एक मियाज़ाकी आम की कीमत 3500 रुपये होती है, लेकिन 2021 में जापान में 2 आमों की नीलामी 2.7 लाख रुपये में हुई थी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.