शख्स को ट्रेन में बैठने के लिए नहीं मिली सीट तो यात्रियों पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, महिला समेत 3 की मौत
नई दिल्ली। अलप्पुझा से कन्नूर जा रही ट्रेन में ज्यादातर यात्री आधी नींद में थे। तभी बोगी से धुआं उठने लगा। अचानक हड़कंप मच गया। केरल के कोझिकोड में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां पर चलती ट्रेन में एक शख्स ने यात्रियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना में एक बच्ची समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कई लोग जख्मी हैं। आखिर ऐसा क्या हो गया कि एक शख्स ने चलती ट्रेन में ही आग लगा दी? क्या वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था या फिर कोई और वजह थी? क्यों उसने चलती ट्रेन के यात्रियों को दहला दिया, आइए आपको बताते हैं।
घटना अलप्पुझा से कन्नूर जाने वाली एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस की डी-1 बोगी में हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी का ट्रेन में चढ़ने को लेकर झगड़ा हुआ था। उसे सीट नहीं मिली और बोगी में मौजूद महिला से उसकी झड़प हुई। इसके बाद महिला यात्री के सपोर्ट में कुछ और यात्री आ गए। कहा जा रहा है कि इसी बात से खिसियाकर आरोपी ने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। डी1 कोच में मौजूद लतीश के मुताबिक लाल शर्ट पहने एक व्यक्ति ने पहले पेट्रोल छिड़का और फिर माचिस जलाई। इससे कोच में आग लग गई। रेलवे ट्रैक पर एक बच्ची समेत तीन लोग मृत मिले हैं। घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
कोझिकोड जिले में इलाथूर के पास तीन शव बरामद हुए हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के के मुताबिक मत्तन्नूर निवासी रहमत, उसकी बहन की दो साल की बेटी और नौफाल रेलवे ट्रैक के पास मृत पाए गए हैं। जख्मी लोगों में से कुछ की पहचान प्रकाश, रूबी और ज्योतिंद्रनाथ के रूप में हुई है। ये सभी कन्नूर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। अन्य घायलों के नाम फिलहाल पता नहीं चल सके हैं। आग लगने के बाद हंगामे के दौरान फरार हुए आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
चश्मदीदों ने बताया कि आग लगने के बाद ट्रेन में हड़कंप मच गया। लोगों ने अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन की आपातकालीन चेन खींची। ट्रेन जैसे ही धीमी हुई, आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। इधर यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सूचना दी और आग बुझाई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार जांच अब उस व्यक्ति पर केंद्रित है, जिसने यात्रियों पर बेतरतीब ढंग से हमला किया था। अधिकारी ने कहा कि यह गंभीर मामला है और उनके हमले की वजह साफ नहीं है। वहीं अभी संदिग्ध आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। फरेंसिक एक्सपर्ट भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।