नई दिल्ली : हिरासत में लिए गए गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको से दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया है। इस समय दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल भी मौजूद हैं। दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक बिल्डर की हत्या समेत बॉक्सर कई मामलों में फरार चल रहा था।
दिल्ली पहुंचने पर धालीवाल ने कहा कि यह एक बड़ी कामयाबी है कि समन्वित कार्रवाई के जरिए पहली बार एक अपराधी को मैक्सिको जैसी जगह से लाया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कई महीनों से उसका (गैंगस्टर दीपक बॉक्सर) पीछा कर रही थी। दिल्ली-एनसीआर में इससे बड़ा गैंगस्टर कोई दूसरा नहीं है। इस पर कई टीमों ने काम किया है।
बताते हैं कि मैक्सिको के कानकून बंदरगाह से अमेरिका की एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) व इंटरपोल की मदद से दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए देश के टॉप-10 गैंगस्टर में शुमार दीपक पहल उर्फ पहलवान उर्फ बॉक्सर अमेरिका (America) भागने की फिराक में था।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि अगर वह अमेरिका पहुंच जाता तो उसे फिर लाना मुश्किल होता। दीपक एजेंटों (मानव तस्करी करने वाले) के जरिए पांच देशों से होकर मैक्सिको पहुंचा था। बताया जा रहा है कि बॉक्सर ने एजेंटों को मैक्सिको पहुंचाने के लिए करीब 40 लाख रुपये दिए थे। बॉक्सर को मैक्सिको से भारत लाया जा चुका है। वह आज सवेरे ही दिल्ली पहुंचा है।
विशेष पुलिस आयुक्त धालीवाल ने बताया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अगस्त, 2022 में हर तरह के अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय अपराधी-आतंकी गठजोड़ और संगठनों को जड़ से खत्म करने के आदेश दिए थे। इसके तहत उन्होंने देश व विदेश में छिपे बदमाशों को पकड़कर भारत लाकर सजा दिलाने के आदेश दिए गए थे। गृहमंत्री के आदेश के बाद स्पेशल सेल व अपराध शाखा इस अभियान में जुट गई थी।