सावधान: आपके आधार कार्ड का भी हो सकता है गलत इस्तेमाल, हिस्ट्री चेक कर ऐसे लगाएं पता

0 149

नई दिल्ली. आपके पास कई ऐसे दस्तावेज होंगे जिनकी आपको कभी न कभी तो जरूरत पड़ती ही होगी, लेकिन आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरूरत लगभग हर एक काम के लिए पड़ती ही है। फिर चाहे वो काम सरकारी हो या फिर गैर-सरकारी। सिम कार्ड लेना हो, राशन कार्ड बनवाना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, केवाईसी करवानी हो आदि। ऐसे ही नाजाने कितने कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इन सबके बीच शायद आप ये भूल जाते हैं कि आपके पीठ पीछे आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि आप इस बारे में जानें और आप ऐसा कर सकते हैं। आप चाहें तो घर बैठे ही आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक करके पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कब और कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है। तो चलिए जानते हैं इसका तरीका। आप अगली स्लाइड्स में

आप अगर ये चेक करना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड का कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है
तो इसके लिए आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा
ऐसा इसलिए क्योंकि यहां से आप अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं

फिर आपको वेबसाइट पर ‘माय आधार’ का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें
इसके बाद आपको ‘आधार प्रमाणीकरण इतिहास’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है
अब आपको वो आधार कार्ड नंबर यहां दर्ज करना है, जिसकी आप हिस्ट्री चेक करना चाहते हैं

अब आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड दिखेगा, जिसे यहां दर्ज करें
फिर आपको ओटीपी सत्यापन वाले विकल्प पर क्लिक करना है
इसके बाद आप देखेंगे कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक) पर एक ओटीपी आया होगा
इस ओटीपी को यहां भर दें

इस टैब में आपको वो तारीख भरनी है जिस दिन की आप अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक करना चाहते हैं
आप जैसे ही तारीख भरेंगे, तो आप जान पाएंगे कि आपके आधार कार्ड का कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है और आप इस जानकारी को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.