‘दोस्त-दुश्मन की पहचान करने में रहे नाकाम’, MI-17 हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में IAF ग्रुप कैप्टन की बर्खास्तगी के आदेश

0 114

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम में 27 फरवरी 2019 को एक मिसाइल की ज़द में आने पर MI-17 वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के सिलसिले में वायुसेना द्वारा गठित ‘जनरल कोर्ट मार्शल’ (GCM) ने एक ग्रुप कैप्टन को बर्खास्त करने की सिफारिश की है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ‘कोर्ट ऑफ इनक्वायरी’ के मुताबिक, लड़ाकू हेलीकॉप्टर को वायुसेना की खुद की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने उस वक्त निशाना बनाया था, जब वह (हेलीकॉप्टर) भारतीय और पाकिस्तानी वायुसेनाओं के बीच हुई झड़प के दिन श्रीनगर लौट रहा था।

सूत्रों ने बताया कि जीसीएम ने ग्रुप कैप्टन सुमन रॉय चौधरी को बर्खास्त करने का आदेश दिया है, जो उस समय श्रीनगर एयरफोर्स स्टेशन के मुख्य अभियान अधिकारी (COO) के तौर पर सेवारत थे। दुर्घटना में, हेलीकॉप्टर पर सवार वायुसेना के छह कर्मी और जमीन पर मौजूद एक आम नागरिक की मौत हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि वायुसेना घटना से जुड़े मामले पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद ही जीसीएम की सिफारिश पर कार्रवाई कर सकती है। निर्धारित नियमों के मुताबिक, वायुसेना प्रमुख को उक्त अधिकारी की बर्खास्तगी के लिए GCM की सिफारिश को मंजूरी देनी होगी।

सूत्रों ने बताया कि मामले पर अदालत के फैसले के बाद GCM का आदेश वायुसेना प्रमुख के समक्ष रखा जाएगा। GCM का गठन घटना की ‘कोर्ट ऑफ इनक्वायरी’ में सामने आए तथ्यों के आधार पर किया गया था। वहीं, घटना की ‘कोर्ट ऑफ इनक्वायरी’ में पाया गया था कि MI-17वी5 हेलीकॉप्टर एक मिसाइल की ज़द में आ गया था। जांच में पाया गया कि हेलीकॉप्टर पर लगी ‘मित्र या शत्रु की पहचान’ (IFF) प्रणाली को बंद कर दिया गया था और जमीन पर मौजूद कर्मियों तथा हेलीकॉप्टर के चालक दल के सदस्यों के बीच संवाद व समन्वय में बड़ा अंतराल था। मानक संचालन प्रक्रियाओं का उल्लंघन किए जाने की बात भी सामने आई है।

आईएफएफ वायु रक्षा रडार को यह पता लगाने में मदद करता है कि कोई विमान या हेलीकॉप्टर मित्र है या शत्रु। बता दें कि हेलीकॉप्टर 27 फरवरी 2019 को सुबह करीब 10 बजे बडगाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जब भारतीय और पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के बीच नौशेरा में एक हवाई झड़प हुई थी। इसके एक दिन पहले, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के प्रशिक्षण शिविरों पर हमला किया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.