इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ तीन विकेट से जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में राजस्थान की जीत में आर. अश्विन की अहम भूमिका रही, जिन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. अश्विन ने पहले बल्ले से 30 रन बनाए, फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए दो विकेट लिए.
सीएसके-राजस्थान मुकाबले के दौरान आर. अश्विन दूसरी वजह से भी सुर्खियों में रहे थे. दरअसल इस मैच के दौरान काफी ओस पड़ रही थी, जिसके कारण अंपायरों ने स्वयं हस्तक्षेप कर दूसरी पारी के दौरान गेंद बदल दी थी. इससे राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन खुश नहीं दिखे थे और उन्होंने अंपायर के इस फैसले पर हैरानी जताई. अब अश्विन को अंपायर के फैसले पर सवाल उठाना भारी पड़ गया है.
बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए रविचंद्रन अश्विन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. एक विज्ञप्ति जारी करके इस बात की जानकारी दी गई है. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘राजस्थान रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन पर टाटा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. अश्विन ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के तहत लेवल-1 का अपराध स्वीकार कर लिया है. आचार संहिता के लेवल- 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.’
आर. अश्विन ने मैच के बाद कहा था, मैंने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा जबकि अंपायरों ने बहुत अधिक ओस गिरने पर गेंद बदली हो. यह हैरानी भरा रहा कि अंपायरों ने ओस के कारण अपनी मर्जी से गेंद बदल दी. ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ था और मैं हैरान था. ईमानदारी से कहूं तो इस बार आईपीएल में मैदान पर लिए गए कुछ फैसलों से मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हूं. मेरा कहने का मतलब है कि मैं इसलिए हैरान हूं क्योंकि इसके अच्छे या गलत परिणाम निकल सकते थे. इसलिए मेरा मानना है कि आपको थोड़ा संतुलन बनाने की जरूरत है.’
अश्विन ने आगे कहा था, ‘हमारी टीम गेंदबाजी कर रही थी और हमने गेंद बदलने के लिए नहीं कहा था. लेकिन अंपायरों ने अपनी मर्जी से गेंद बदल दी. मैंने अंपायर से पूछा और उन्होंने कहा कि हम ऐसा कर सकते हैं. इसलिए मुझे उम्मीद है कि जब भी ओस पड़ रही होगी तब वे इसे बदल सकते हैं. आप जो भी करना चाहें कर सकते हैं, लेकिन आपको एक मानक तय करने की जरूरत है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा हूं उसका पूरा आनंद ले रहा हूं और मैं इस बारे में बहुत अधिक नहीं सोच रहा हूं. मुझ जैसा खिलाड़ी जो मैच के विभिन्न चरणों में गेंदबाजी करता है उसे अलग लेंथ, अलग गति और अलग दिशा में गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए.’ अश्विन की टीम इस जीत के चलते अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई है. वहीं सीएसके पांचवें नंबर पर कायम है.