मुख्यमंत्री योगी के साथ सभी मंत्रियों की बढ़ाई गई सुरक्षा, किसी को मिलने की इजाजत नहीं

0 121

लखनऊ: प्रयागराज में माफिया अतीक व अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या के बाद पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। राजधानी में शनिवार रात से पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई इलाकों में पैदल गश्त की। वहीं रविवार सुबह से ही सीएम, डिप्टी सीएम व मंत्रियों के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई। पांच कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास जाने वाले रास्ते को मीडिया संग सभी के लिए बंद कर दिया गया।

शनिवार रात से ही लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट सक्रिय हो गई। चौक के हुसैनाबाद समेत कई इलाकों में पुलिस ने गश्त की। राजधानी में किसी तरह का हंगामा व बवाल न हो इसके लिए पुलिस ने पहले तैयारी कर ली थी। राजधानी नहीं बल्कि यूपी के हर जिले की पुलिस रोड पर आ गई थी। सरकार को आशंका थी किए इस घटना का सहारा लेकर राज्य में दंगा भड़काया जा सकता है। इसी को लेकर प्रदेश भर में हाई अलर्ट जारी करते हुए धारा 144 लागू कर दी गई साथ ही भीड़ लगाने, बेवजह घर से बाहर निकालने पर रोक लगा दी गई। सीएम योगी ने किसी भी प्रकार से उपद्रव कर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने सभी जिलों के पुलिस को सोशल मीडिया में नजर बनाए रखने के निर्देश दिए थे। इसके लिए पुलिस मुख्यालय में सोशल मीडिया सेल में अतीक अहमद को लेकर किए जा रहे पोस्ट की मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार से कोई भीड़ एकत्र करने या शोक यात्रा निकाले जाने वाले पोस्ट को तत्काल डिलीट करा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.