नहीं होगी 4 मई को लखनऊ में होने वाली LSG vs CSK की भिड़ंत, जानिए आखिर उत्तर प्रदेश में होने वाले इस मुकाबले को क्यों किया जा सकता है रीशेड्यूल

0 148

IPL 2023 का 46वां मैच 4 मई को लखनऊ के भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में LSG और CSK के बीच खेला जाना था। लेकिन, अब खबर है कि इस मैच के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। सूत्रोंं के मुताबिक, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 4 मई को पूर्व निर्धारित लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले जाने वाले मैच को एक दिन पहले खेलाने की घोषणा हो सकती है।

बताया जा रहा है कि, चूंकि उत्तर प्रदेश में मई की शुरुआत में नगर निकाय चुनाव होने का रहा है। जिसके पहले चरण का मतदान 4 मई को होना है। और, इसी दिन लखनऊ में भी वोटिंग होनी है। जिसके मद्देनजर अब इस मैच को एक दिन प्रीपोन करके 4 मई की बजाय 3 मई की दोपहर को खेलाया जा सकता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.