व्हाट्सएप में आ रहा शानदार अपडेट, चैट में भी भेज सकेंगे एनिमेटेड इमोजी

0 186

नई दिल्ली. व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले ही में तीन सिक्योरिटी फीचर्स लॉन्च किए हैं और अब व्हाट्सएप एनिमेटेड इमोजी पर काम कर रहा है। खबर है कि जल्द ही आप व्हाट्सएप चैट में एनिमेटेड इमोजी भेज सकेंगे। व्हाट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है।

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि व्हाट्सएप इस नए फीचर के लिए Lottie library के साथ काम कर रहा है। व्हाट्सएप के इस नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है, हालांकि रिपोर्ट से इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि व्हाट्सएप बीटा के किस वर्जन पर इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।

WhatsApp लंबे समय से LottieFiles के साथ काम कर रहा है जो कि एनिमेटेड इमोजी की सर्विस देती है। Lottie लाइब्रेरी में JSON आधारित एनिमेशन फाइल फॉर्मेट हैं। WhatsApp इस फीचर की टेस्टिंग डेस्कटॉप के बीटा वर्जन पर कर रहा है।

यूजर्स अभी भी किसी चैट में भी एनिमेटेड स्टीकर्स भेज सकते हैं लेकिन यह फिलहाल थर्ड पार्टी एप्स के जरिए मुमकिन है, लेकिन इनबिल्ट स्टीकर्स मिलने के बाद यूजर्स को आसानी होगी और किसी अन्य एप्स को डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा।

WABetaInfo के मुताबिक यह फीचर डेस्क्टॉप एप पर टेस्ट हो रहा है और जल्द ही इसे आम यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। इसका अपडेट डेस्कटॉप के बाद आईओएस और एंड्रॉयड के लिए भी आएगा।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.