मरीजों को बहकाने वाले एजेंटों से सख्ती से निपटें: ब्रजेश पाठक

0 120

लखनऊ। मरीजों को बहकाने वाले एजेंटों से अस्पताल प्रशासन सख्ती से निपटे। अस्पताल के भीतर व बाहर संदिग्ध लोगों की पहचान करें। उन पर शिकंजा कसें। इसमें किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाये। यह निर्देश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कानपुर नगर में मरीजों की दलाली की घटना को लेकर दिए।

कानपुर नगर के यूएचएम चिकित्सालय में 8 अप्रैल को मरीज को एजेंट द्वारा बहकाने संबंधी घटना हुई थी। इसमें ऑपरेशन से पहले पैसे लेने के आरोप लगे थे। घटना का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया। कार्रवाई के निर्देश दिए। चिकित्सालय प्रशासन ने सक्रिय एजेंट के विरुद्ध प्रभारी थानाध्यक्ष, कोतवाली, बड़ा चौराह कानपुर नगर में एफआईआर दर्ज कराई। साथ ही चिकित्सकों से इस विषय में स्पष्टीकरण मांगा गया है। चिकित्सालय प्रशासन प्रतिदिन पुलिस बल के साथ सभी सम्भावित स्थानों का निरीक्षण कर दलालों को चिन्हित कर पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।

मरीज व परिजनों को एनाउन्समेंट सिस्टम के जरिए दलालों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस तरह की घटना शर्मनाक है। अधिकारी तत्परता से इस तरह की घटनाओं की रोकथाम करें। सक्रिय एजेंटों से मेल रखने वाले डॉक्टर-कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्रवाई करें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.