गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, इन शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट!

0 135

नई दिल्ली। रेलयात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, कालका-शिमला और जम्मूतवी-उदयपुर सिटी के बीच समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है ताकि यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके और वो बिना किसी परेशानी के अपना सफर पूरा कर सकें। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी वीरेंद्र कादयान ने बताया कि समर स्पेशल ट्रेनों की जानकारी रेलवे वेबसाइट पर अपडेट कर दी गई है। वहीं रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 और वेबसाइट पर भी यात्री ट्रेनों से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ट्रेन नंबर 04053 आनंद विहार टर्मिनल-ऊधमपुर आरक्षित एसी एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को 24 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। ट्रेन आनंद विहार से रात 11 बजे रवाना होकर सुबह 4 बजे अंबाला कैंट और दोपहर 1:10 बजे उधमपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04054 उधमपुर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित एसी एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को 25 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी।

उधमपुर से ट्रेन रात 9:30 बजे रवाना होकर सुबह 5:50 बजे अंबाला कैंट और सुबह 11:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और जम्मूतवी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

ट्रेन नंबर 04672 माता वैष्णो कटरा-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल प्रत्येक रविवार को 23 अप्रैल से दो जुलाई तक चलेगी। ट्रेन कटरा से शाम 6:10 बजे रवाना होकर देर रात 2:25 बजे अंबाला कैंट और सुबह 6:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04671 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 24 अप्रैल से 3 जुलाई तक चलेगी।

नई दिल्ली से ट्रेन रात 11:30 बजे रवाना होकर देर रात 2:35 बजे अंबाला कैंट और रात 12 बजे कटरा पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट,लुधियाना, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व सोनीपत रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ट्रेन में एसी सहित स्लीपर व जनरल कोच लगे होंगे।

ट्रेन नंबर 04505 कालका-शिमला अनारक्षित मेल एक्सप्रेस स्पेशल रोजाना 23 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04506 शिमला-कालका 24 अप्रैल से एक जुलाई तक रोजाना चलेगी। कालका से ट्रेन दोपहर 1:05 बजे रवाना होकर शाम 7:30 बजे शिमला पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन शिमला से सुबह 9:20 बजे रवाना होकर दोपहर 3:50 बजे कालका पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन सॉनवारा, धर्मपुर, बड़ोग, सोलन, सलोगरा, कंडाघाट, शोगी, तारादेवी व जटोग रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ट्रेन में जनरल श्रेणी के कोच लगे होंगे।

ट्रेन नंबर 04656 जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 27 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04655 उदयपुर सिटी-जम्मूतवी प्रत्येक शुक्रवार को 28 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। जम्मूतवी से ट्रेन सुबह 5:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर से ट्रेन दोपहर 2:20 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। बीच रास्ते ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, धूरी, जाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़, मादार, अजमेर, नसीराबाद, बैजनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, बीरच और मावली रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.