इस बार 5.5 हजार करोड़ से ज्यादा होगा नोएडा प्राधिकरण का बजट

0 105

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण 209वीं बोर्ड बैठक रविवार को होगी। बैठक में नोएडा के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पास किया जाएगा। ये बजट 5.5 हजार करोड़ से ज्यादा का होगा। बैठक में करीब 17 प्रमुख एजेंडा पर मुहर लगेगी। इसमें वित्तीय से संबंधित सात, इंडस्ट्री का एक और प्लानिंग के तीन से चार और कार्मिक से दो एजेंडा को शामिल किया गया है। बता दे वित्तीय वर्ष 2022-23 में नोएडा का बजट 4880 करोड़ था। इस बजट में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा रही है। प्राधिकरण ने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में तय किए गए लक्ष्य से करीब 1500 करोड़ रुपए अधिक का राजस्व प्राप्त किया गया है। इसमें जल खंड ने तय लक्ष्य 90 करोड़ के सापेक्ष 130 करोड़ रुपए की वसूली की। इसके अलावा अन्य विभागों ने भी बेहतर काम किया। इसको देखते हुए इस बार के बजट में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा रही है।

राजस्व को बढ़ाने के लिए इस बार प्राधिकरण सभी विभागों को टारगेट देगा। ये टारगेट उनके पिछले वित्तीय वर्ष में अचीव किए गए टारगेट के आधार पर दिया जाएगा। इस बार का टारगेट ज्यादा होगा। क्योंकि प्राधिकरण के पास लैंड काफी कम है, वो अपना लैंड बैंक बढ़ा रहा है। लीज रेंट और ट्रांसफर ऑफ मैमोरैंडम (टीएम )चार्ज कमाई का जरिया है। ऐसे में टारगेट मिलने से वित्त से संबंधित समस्याओं को हल किया जा सकेगा।

इस बार बोर्ड बैठक में जो एजेंडा शामिल होंगे, उनमें किसानों के 5 प्रतिशत लैंड से संबंधित आ रही समस्याओं के निवारण। प्राधिकरण कर्मियों के भत्ते से संबंधित मामले। इंडस्ट्री में भूखंड के ई ऑक्शन से संबंधित मामले। स्ट्रक्च र ऑडिट से संबंधित तैयार किए गए पैनल की जानकारी। स्पोर्ट्स सिटी परियोजना से संबंधित मसले। जेवर एयरपोर्ट को लेकर वित्तीय से संबंधित मामला। नोएडा प्राधिकरण ने सभी विभागों को अपने-अपने एजेंडा आज पूरे करके सीईओ को भेजने होंगे। इसके बाद चेयरमैन के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा जाएगा। इनमें से कई एजेंडा पर मुहर लगेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.