गर्मियों में नाखूनों की देखभाल है बेहद जरूरी, जानें इनकी सफाई का सही तरीका

0 204

नई दिल्ली. गर्मियों की शुरुआत होते ही हम सभी के शरीर में कई तरह की परेशानियां सामने आने लगती हैं। चाहे पसीने की वजह से होने वाली स्किन से जुड़ी समस्याएं हों या फिर बालों में खुजली की समस्या। गर्मियों में अपने शरीर का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। हम हर बात का ध्यान रख लेते हैं पर, नाखूनों की सफाई के बारे में तो सोचते ही नहीं। कई लोग नाखून खराब होने के डर से मैनीक्योर और पेडीक्योर कराते रहते हैं, ताकि नाखून साफ सुथरे रहें। पर, बहुत से लोग पैसे की कमी की वजह से पार्लर नहीं जा पाते।

ऐसे में आज हम आपको घर पर ही नाखून की सही से सफाई करना बताएंगे। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत की भी नहीं करनी पड़ेगी। ना ही आपको घर पर नाखून साफ करने के लिए ज्यादा पैसे की जरूरत पड़ेगी तो आइए देर न करते हुए आपको नाखूनों की सफाई का सही तरीका बताते हैं।

गर्मियों के इस मौसम में अपने नाखूनों को पानी से साफ करना चाहिए। आप जितनी बार भी बाहर से आएं, पानी लेकर नाखूनों को अच्छे से साफ करें ताकि उसमें जमा गंदगी निकल जाए।

स्किन के साथ-साथ नाखूनों को भी मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है। इससे आपके नाखून हाइड्रेटेड भी रहेंगे। इसके साथ ही मॉइस्चराइजर के इस्तेमाल से आपके नाखून हेल्दी बने रहेंगे।

नाखूनों के क्यूटिकल्स पर गर्मियों में तेल लगाना काफी फायदेमंद होता है। आप किसी भी तरह का कुकिंग ऑयल लगा सकते हैं। इससे नाखूनों की चमक भी बढ़ेगी और साथ में वो हेल्दी रहेंगे।

अगर आप तेज धूप में घर से बाहर जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपने दस्ताने पहने हों। ताकि धूप सीधा आपके नाखूनों पर ना पड़े।

अगर आप पूल पार्टी का प्लान बना रही हैं तो नाखूनों पर टॉप कोट लगाने की जरूरत होती है, ताकि आप अपने नाखूनों को डैमेज होने से बचा सकें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.