शामली में लगातार मिल रहे कोरोना के केस, सुस्त गति से चल रही नमूनों की जांच

0 128

शामली। जिले में कोरोना संक्रमण लगातर बढ़ रहा है और केस भी सामने आ रहे हैं। मगर स्वास्थ्य विभाग की नमूने लेकर जांच की गति धीमी चल रही है। जिले में रोजाना एक हजार से भी कम नमूनों की जांच की जा रही है। उधर, शुक्रवार को एक युवक और कोरोना संक्रमित मिला है। पूर्व में कोरोना संक्रमित मिले तीन लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब सक्रिय केस की संख्या पांच रह गई है।

जिले में पहला केस पिछले महीने 17 मार्च को आया था। इसके बाद से कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिस तरह से लगातार कोरोना के केस मिल रहे हैं, उसे देखते हुए नमूनों की जांच की गति नहीं बढ़ रही है। रोजाना 800 से 900 के बीच कोरोना की जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं, इनमें लगभग 300 से 350 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच होती है। वहीं अन्य नमूनों की एंटीजन जांच की जा रही है। रविवार को या छुट्टी के दिन तो 600 के करीब नमूने लिए जाते हैं। पिछले साल जब कोरोना संक्रमण चल रहा था, उस समय की स्थिति देखते तो उस समय रोजाना एंटीजन व आरटीपीसीआर मिलाकर 1800 से दो हजार नमूनों की जांच की जाती थी। इस बार स्वास्थ्य विभाग की नमूने लेने व जांच कराने की गति सुस्त चल रही है। जांच कम होने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल का कहना है कि स्वास्थ्य टीमों को कोरोना की जांच के लिए ज्यादा से ज्यादा नमूने लेने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य टीमें लगातार नमूने ले रहीं है, जिनकी जांच कराई जा रही है।

उधर, शुक्रवार को भी शामली निवासी युवक मेरठ में कोरोना संक्रमित मिला है। 32 वर्षीय युवक की तबियत खराब होने पर परिजन उसे मेरठ ले गए थे। वहां पर हुई जांच में युवक कोरोना संक्रमित मिला है। मेरठ से सूचना मिलने पर उसे जिला स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर चढ़ाया गया है। अब तक जिले में कुल 39 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। कोविड अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. करण चौधरी ने बताया कि कोरेाना का एक नया केस मिला है। पूर्व में मिले कोरोना के तीन मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब जिले में सक्रिय केस पांच रह गए है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.