10वीं-12वीं पास फटाफट कर लें यहाँ आवेदन, मिलेगी जबरदस्त सैलरी

0 143

सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे 10वीं और 12वीं पास कैंडिडेट्स के लिए 4374 पदों पर नौकरियां निकली है. यह भर्तियां भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ने निकाली हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टाइपेंड्री ट्रेनी, टेक्निकल ऑफिसर/सी, साइंटिफिक असिस्टेंट/बी और टेक्नीशियन/बीए पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें से 2946 वैकेंसी स्टाइपेंड्री कैटेगरी-1, 1216 वैकेंसी स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-2, 181 वैकेंसी टेक्निकल ऑफिसर, 24 टेक्नीशियन और 7 साइंटिफिक असिस्टेंट की वैकेंसी हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 24 अप्रैल 2023
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 22 मई 2023

पदों का विवरण:-
स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-1: 2946 पद
वैकेंसी स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-2 : 1216 पद
टेक्निकल ऑफिसर : 181 पद
टेक्नीशियन (बॉयलर अटेंडेंट) : 24 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट : 7 पद

शैक्षिक योग्यता:-
स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-1 के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 10वीं के बाद तीन साल का डिप्लोमा या 12वीं के बाद दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अतिरिक्त डिप्लोमा / आईटीआई / बीएसससी / एमएससी इंटीग्रेटेड डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं.
स्टाइपेंड्री कैटेगरी-2 के लिए 10वीं क्लास साइंस और मैथ्स विषयों के साथ फर्स्ट डिवीजन पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी किया होना चाहिए. इसके अतिरिक्त 12वीं क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स और बायोलॉजी विषयों के साथ फर्स्ट डिवीजन पास होना चाहिए. साथ ही डेंटल में दो साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए.
टेक्निकल ऑफिसर के लिए एमएससी, एम लाइब्रेरी, बीई/बीटेक किया होना चाहिए. साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए फूड टेक्नोलॉजी/होम साइंस/न्यूट्रिशन में बीएससी होना चाहिए. टेक्नीशियन के लिए 10वीं पास होने के साथ सेकेंड क्लास बॉयलर अटेंडेंट सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा और वेतनमान:-
टेक्नीकल ऑफिसर – 18 से 35 साल – 56100/-
साइंटिफिक असिस्टेंट – 18 से 30 साल – 35400/-
टेक्नीशियन – 18 से 25 साल – 21700/-
स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-1 : 18 से 24 साल – पहले साल 24000/- दूसरे साल 26000/-
स्टाइपेंड्री ट्रेनी कैटेगरी-2 : 18 से 22 साल – पहले साल 20000/- दूसरे साल 22000/-

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.