सेल्फी के चक्कर में ड्राइवर ने चढ़ा दी महिंद्रा थार, 11 लोग हुए लहूलुहान

0 183

ठाणे: महाराष्ट्र के उल्हासनगर से एक घटना सामने आ रही है यहाँ एक शादी कार्यक्रम में डांस कर रहे बारातियों पर ड्राइवर ने कार चढ़ा दी। इसमें 11 बाराती चोटिल हो गए हैं। चोटिल व्यक्तियों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि सेल्फी लेने के चक्कर में ड्राइवर ने कार से काबू खो दिया तथा लोगों को कुचल दिया। इस मामले में पुलिस तहकीकात कर रही है।

प्राप्त खबर के अनुसार, उल्हासनगर में स्थित प्रवीण इंटरनेशनल होटल में शादी कार्यक्रम चल रहा था। इस के चलते कुछ बाराती डांस कर रहे थे। इसी दौरान विशाल लुधवानी नाम के शख्स ने महिंद्रा थार गाड़ी बारातियों पर चढ़ा दी, जिसमें 11 बाराती चोटिल हो गए। चोटिल व्यक्तियों को जसलोक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। चोटिल व्यक्तियों में 46 वर्षीय चांदणी गिरीश लालवानी, 45 वर्षीय करीना सुनील शिवानी, 42 वर्षीय सीमा दिलीप कुमार तलरेजा चोटिल हैं।

वही इनके अतिरिक्त 45 वर्षीय हितिका दिलीप ददलानी, 50 वर्षीय कंचन सुरेशलाल रोहिडा, साईराम शंकर इन्सुलकर, मीना हरेश कटारिया, हरेश बच्छाराव कटीयार, अनमोल उमेश कुमार तेजवानी, काजल मोहन दादलानी व सिध्दि नवीन केसवानी सम्मिलित हैं। इस मामले की तहकीकात केंद्रीय पुलिस कर रही है। कहा जा रहा है कि सेल्फी लेने के चक्कर में ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, तत्पश्चात, बारातियों को कार से कुचल दिया। चोटिल व्यक्तियों ने बताया कि शादी के कार्यक्रम में वे डांस कर रहे थे, तभी कार ड्राइवर ने थार चढ़ा दी। घटना के चलते बारातियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पुलिस को दी गई। खबर प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जायजा लिया। केंद्रीय पुलिस द्वारा घटना की तहकीकात की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.