Job: बोकारो में 550 पदों पर निकली वेकेंसी, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

0 134

झारखंड के बोकारो (Bokaro) जिले में जल्द शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गृह रक्षक (होम गार्ड) पद के लिए बहाली होने वाली है. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा 29 मई, 2023 से आरम्भ होगी, इच्छुक स्थानीय योग्य कैंडिडेट्स 12 जून की शाम पांच बजे तक ऑफिशियल पोर्टल Recruitment.Jharkhand.gov.in पर जाकर 100 रुपये का शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते हैं. गृह रक्षकों के भर्ती में नामांकन के लिए 50 फीसदी महिलाओं के लिए सुरक्षित किए गए हैं. इनमें कुल 553 पदों में 280 पद पुरुष के लिए और 273 पद महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं. इसके साथ आवेदकों की जांच परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक शारीरिक एवं लिखित परीक्षा मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम सेक्टर 4 में लिया जाएगा. वहीं, 13 जुलाई से 15 जुलाई, 2023 तक तकनीकी जांच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन में आवेदक के द्वारा हाल का रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है. एक आवेदक से एक ही आवेदन पत्र स्वीकार होगा. एक से ज्यादा आवेदन पाए जाने पर संबंधित कैंडिडेट्स का सभी आवेदन रद्द समझा जाएगा. आस्था के अनुरूप आवेदक से ऑनलाइन आवेदन में मांगी गई सभी विवरण पूर्णरूपेण भरा जाना अनिवार्य है. प्रखंडवार सभी कैंडिडेट्स की शारीरिक जांच परीक्षा एवं लिखित परीक्षा अलग-अलग तय दिनांक को ली जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता:-
गृह रक्षक पद के लिए शहरी और ग्रामीण आवेदकों के लिए अलग शर्ते रखी गई है जिनमें ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए न्यूनतम सातवीं पास होना आवश्यक है. वहीं, शहरी गृह रक्षकों के लिए 10वीं मैट्रिक पास होना आवश्यक है.

आवेदकों का शारीरिक मापदंड:-
शहरी एवं ग्रामीण गृह रक्षकों के कैंडिडेट्स के लिए एक समान शारीरिक मापदंड तय किए गए हैं जिनमें पुरुषों के लिए लंबाई 162 सेंटीमीटर तय किया गया है (सामान्य/ओबीसी/बी.सी) 157 सेंटीमीटर (अ.ज.जा/अ.जा) एवं महिलाओं की लंबाई 148 सेंटीमीटर (सभी के लिए समान) सीना पुरुषों के लिए 79 सेंटीमीटर (सामान्य/ओबीसी/बी.सी) एवं 76 सेंटीमीटर (अ.ज.जा/अ.जा)

चयन प्रक्रिया:-
शारीरिक जांच परीक्षा के अंतर्गत एक मील की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉट पुट शामिल होगा जिसमें 05 अंक से 20 अंक आवेदकों को प्रदान किए जाएंगे. इसके पश्चात, कैंडिडेट्स को हिंदी लेखन क्षमता परीक्षा में सम्मिलित होना होगा, जो अपने शैक्षणिक योग्यता के स्तर के मुताबिक, लेखन क्षमता की जांच की जाएगी. चयन कैंडिडेट्स के सभी प्रमाण पत्र अभिलेख, दस्तावेज, चिकित्सीय जांच एवं पुलिस के द्वारा चरित्र सत्यापन कराने के पश्चात उसे अनुकूल पाए जाने पर चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यालय झारखंड गृह रक्षा वाहिनी रांची के आदेशों प्रांत गृह रक्षक बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें गृह रक्षक के तौर पर नामांकन कर प्रावधान के मुताबिक नामांकन प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा.

प्रखंडवार उपलब्ध सीटें:-
चास प्रखंड अंतर्गत में कुल 19 रिक्तियां हैं, जिसमें 10 पुरुष और नौ महिला के लिए है
चंदनक्यारी प्रखंड अंतर्गत में कुल 29 रिक्तियां है, जिसमें 15 पुरुष और 14 महिला के लिए है
कसमार प्रखंड अंतर्गत में कुल 37 रिक्तियां हैं, जिसमें 19 पुरुष और 18 महिला के लिए है
*पेटरवार प्रखंड अंतर्गत में कुल 16 रिक्तियां, जिसमें 08 पुरुष और 08 महिला के लिए है
गोमिया प्रखंड अंतर्गत में कुल 37 रिक्तियां है जिसमें 19 पुरुष और 18 महिला के लिए है
जरीडीह प्रखंड अंतर्गत में कुल 28 रिक्तियां हैं, जिसमें 14 पुरुष और 14 महिला के लिए है
नावाडीह प्रखंड अंतर्गत में कुल 39 रिक्तियां है जिसमें 20 पुरुष और 19 महिला के लिए है
बेरमो प्रखंड अंतर्गत में कुल 77 रिक्तियां हैं जिसमें 39 पुरुष और 38 महिला के लिए है
चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत में कुल 38 रिक्तियां, जिसमें 19 पुरुष और 19 महिला के लिए है

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.