Malegaon 2008 blast case : मालेगांव बम ब्लास्ट में पलटा 119वा गवांहा , आरोपी को पहचानने से इनंकार

0 418

Malegaon 2008 blast case : मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में लगातार कोर्ट में सुनवाई चल रही है, लेकिन पिछले कुछ समय से इस केस से जुड़े तमाम गवाह लगातार पलटते रहे है । यानी गवाह या तो अपने बयान से मुकर रहे हैं या फिर आरोपी की पहचान करने से इनकार कर देते हैं. अब इस मामले में 19वां गवाह भी अपने बयान से पलट चुका है . कोर्ट में जब गवाह नंबर 243 को पेश किया गया तो उसने आरोपियों को पहचानने से इनकार कर चुके है ।

2008 मालेगांव बम धमाके को लेकर कई लोगों को गिरफ्तार किया है . कोर्ट में इन सभी आरोपियों को लेकर पहचान हो गई है । जिसमें अलग-अलग आरोपी की पहचान के लिए गवाह पेश किए जाते हैं. गुरुवार 24 मार्च को कोर्ट में पेश हुए गवाह ने भगवान की सौगंध खाक केवल वहां मौजूद आरोपी सस्पेंड हुए कर्नल पुरोहित को पहचान हुई है . उसने कहा कि, मैं बाकी किसी भी आरोपी को नहीं पहचानता , और ना ही कभी उनसे मिला हूं. गवाह ने अपने पुराने बयान को लेकर कहा कि मुझे उसे लेकर भी कुछ पता नही है ।

बता दें कि मालेगांव बम धमाके की जांच एनआईए कर रही है. साथ ही एनआईए कोर्ट में ही इसे लेकर सुनवाई जारी है । जिसमें लगातार गवाह अपने बयानों से मुकर रहे है। दरअसल ये मामला 29 सितंबर 2008 का है. जब मालेगांव में अचानक एक बम धमाका हुआ था. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए . ये विस्फोटक एक मोटरसाइकिल में रखा था. इसे लेकर 30 सितंबर 2008 को मालेगांव के आजाद नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था . पहले मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस ने की, लेकिन 2011 में मामला एनआईए को सौंप गई थी । इस मामले में बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी आरोपी थी ।

हालाकि प्रज्ञा ठाकुर और सभी अपराधी को जमानत मिल चुकी थी । इस पूरे मामले में करीब 200 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज किए थे । जिन्हें अलग-अलग वक्त में कोर्ट में पेश किया जाता है. लेकिन अब तक 119 गवाह अपने बयानों से पलट गये है ।

Also Read:-UP Goverment : अब मदरसो में होगा जन-गन-मन , सरकार ने जारी किया आदेश..
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.