कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव से जुड़े 12 ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापेमारी

0 121

नई दिल्ली. झारखंड (Jharkhand) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां ED की जबरदस्त छापेमारी चल रही है। जी हां, फिलहाल ED ने 12 जगहों पर छापेमारी जारी है। वहीं ख़बरों के मुताबिक कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव से जुड़े ठिकानों पर रेड पड़ी है।

दरअसल मिली खबर के अनुसार, झारखंड में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव से जुड़े 12 ठिकानों पर फिलहाल ED की छापेमारी चल रही है। वहीं रांची में 4 और देवघर में 8 जगहों पर फिलहाल तलाशी ली जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि, इनकम टैक्स (IT) की FIR से जुड़े मामले में यह छापेमारी की जा रही है।

गौरतलब है कि, कुछ महीने पहले IT ने प्रदीप यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी। पता हो कि, प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट सीट से विधायक हैं। बीते साल भी आयकर विभाग ने उनके कई ठिकानों पर तलाशी ली थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.