कानपुर-काठगोदाम गरीबरथ का रूट बदला, लखनऊ से दिल्ली की ट्रेन में लगे अतिरिक्त कोच, पढ़ें डिटेल

0 113

कानपुर: इज्जतनगर रेलमंडल की काठगोदाम से कानपुर सेंट्रल को चलने वाली 12210-09 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस अप-डाउन पांच जून से बदले रूट से चलेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुरादाबाद सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीबरथ पांच जून से काठगोदाम स्टेशन से व 12209 कानपुर सेंट्रल- काठगोदाम गरीबरथ छह जून से अपने पूर्व निर्धारित मार्ग किच्छा-बहेड़ी- भोजीपुरा- इज्जतनगर-बरेली सिटी- बरेली की जगह परिवर्तित मार्ग लालकुआं-रुद्रपुर सिटी-बिलासपुर रोड-रामपुर-बरेली-शाहजहांपुर मार्ग से संचालित की जाएगी।

काठगोदाम से शाम 6:15 बजे चलकर ट्रेन बरेली रात 10:53 बजे पहुंचेगी। 5 मिनट रुककर शाहजहांपुर, लखनऊ के रास्ते कानपुर सुबह 4:35 पर पहुंचेगी। कानपुर से सुबह 6:15 बजे चलकर ट्रेन बरेली सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट स्टापेज के बाद यह ट्रेन रामपुर के रास्ते काठगोदाम दोपहर 03:40 बजे पहुंचेगी।

एसी एक्स. समेत आठ ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
गर्मी में बढ़े रश के मद्देनजर रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कोच लगा रहा है। मुरादाबाद रूट की कई ट्रेनों में थर्ड एसी और स्लीपर के कोच लगाए गए हैं। लखनऊ से नई दिल्ली चलने वाली एसी एक्सप्रेस (12429-30) में नौ जून तक थर्ड एसी कोच लगा रहेगा। अब इस ट्रेन में बाइस कोच होंगे, जबकि अन्य ट्रेनों में मांग को देखते हुए सामान्य कोच हटाकर थर्ड एसी कोच लगाए जा रहे है।

रेलवे के अनुसार लखनऊ मेल के साथ चलने वाली एसी एक्सप्रेस में यात्रियों की वेटिंग को देखते हुए 30 मई से 3 एसी कोच लगाया गया है। यह कोच 9 जून तक लगा रहेगा। इससे काफी हद तक यात्रियों को बर्थ की सुविधा मिलेगी। इसी तरह लखनऊ-चंडीगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस (12231-32) में जनरल कोच की बजाय मांग को देखते हुए थर्ड एसी कोच लगाया गया है। ट्रेन में एक जून से 30 जून तक एसी कोच लगेगा। इसके साथ ही अयोध्या कैंट से दिल्ली (14205-6) और पद्मावत एक्सप्रेस (14207-08) में भी अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.