नई दिल्ली (New Delhi) । टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 के भीतर रहने वाला धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में काम कर चुके कई कलाकारों ने मेकर्स पर गंभीर आरोप (serious allegation) लगाए हैं। अब शो में बावरी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया (Monica Bhadoria) ने एक इंटव्यू में दावा किया है कि उन पर जबरन वजन कम करने का दबाव बनाया गया था जिसके बाद विटामिन की कमी से जूझना पड़ा।
20 दिन में वजन घटाने की दी डेडलाइन
मोनिका का कहना है कि उन्हें इस परेशानी से रिकवर करने के लिए कई तकलीफदेह इंजेक्शन (painful injection) लगवाने पड़े थे। मोनिका भदौरिया ने कहा कि उन्हें महज 20 दिन में वजन घटाने के लिए कहा गया था। मोनिका ने बताया कि उन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोजेक्ट हेड सोहेल (Project Head Sohail) का फोन आया और उन्हें किसी काम के सिलसिले में आकर मिलने के लिए कहा गया। जब मोनिका ऑफिस पहुंचीं तो सोहेल वहां नहीं थे बल्कि अकाउंट डिपार्टमेंट से कोई और शख्स वहां बैठा हुआ था।
इस शख्स ने मोनिका से कहा, “सोहेल ने मुझसे कहा है कि मैं तुम्हारे वजन को लेकर बातचीत करूं। जरा देखो खुद को, ऐसा लग रहा है कि तुम प्रेग्नेंट हो। मैंने प्रोडक्शन के लोगों को कॉल करके पूछा कि क्या तुम प्रेग्नेंट हो, तो उन्होंने बताया कि तुम्हारी तो शादी ही नहीं हुई है। ” मोनिका ने बताया कि वह इस सबके बाद सदमे में थीं और तभी वहां पर सोहेल आ गया और उसने भी उनसे वजन कम करने को लेकर बात की।
मोनिका को लेने पड़े कई दिनों तक इंजेक्शन
मोनिका ने बताया कि उन्हें सिर्फ 20 दिन का वक्त दिया गया था। उन्होंने ऐसी डेडलाइन (deadline) के भीतर वजन कम करने की कोशिश की जो कि असल में संभव ही नहीं था। मोनिका ने बताया कि उनकी तबीयत इससे इतनी खराब हो गई कि उन्हें ठीक होने के लिए कई दिन तक दर्द भरे इंजेक्शन्स लेने पड़े। यह सब इतना तकलीफदेह था कि उन्होंने डॉक्टर से पूछा कि इन इंजेक्शन्स का कोई और ऑल्टरनेटिव नहीं है क्या? जवाब में डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत इतनी खराब है कि अभी इंजेक्शन्स ही काम करेंगे।