नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना जे मोहम्मद के साथ मुलाकात में सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के वित्तपोषण और भारत की जी-20 अध्यक्षता के संबंध में चर्चा की।
वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए कहा, ‘‘वित्त मंत्री सीतारमण ने भारत की जी-20 अध्यक्षता में जी-20 वित्तीय ट्रैक के चार मुख्य एजेंडे…कर्ज संकट, डिजिटल संपत्ति/मुद्रा, बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत बनाने और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा…का जिक्र किया।”
बैठक के दौरान सीतारमण ने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों के लिये वित्तपोषण में लगातार बढ़ते अंतर और सीमा-पार चुनौतियां दूर करने को निम्न तथा मध्यम आय वाले विकासशील देशों के लिए आवश्यक वित्त पोषण का आकलन करने को लेकर ‘मजबूत बहुपक्षीय विकास बैंक’ पर जी-20 के तहत एक विशेषज्ञ समूह का गठन किया गया है।
अमीना जे मोहम्मद इस समय भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान वह विकास और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा कर सकती हैं। इसके अलावा सीतारमण ने एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के कार्यकारी उपाध्यक्ष (कार्यकारी उपाध्यक्ष) जीन-ब्राइस ड्यूमॉन्ट से भी मुलाकात की।