भारत लोकतंत्र की जननी एवं विविधता का मॉडल है; ये हमारी एक बड़ी शक्ति है: पेरिस में बोले नरेंद्र मोदी

0 92

पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पेरिस के ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ की। भारतीय समुदाय को संबोधित पीएम मोदी ने कहा, ”आज का ये नजारा, ये दृश्य अपने आप में अद्भुत है। ये उत्साह अभूतपूर्व है। ये स्वागत उल्लास से भर देने वाला है। भारत माता की आवाज सुनकर ऐसे लगता है की घर आ गया हूं। आप सभी का यहां आने के लिए हृदय से आभार। कल फ्रांस का नेशनल डे है। फ्रांस की जनता का हृदय से आभार मुझे आमंत्रित करने के लिए।”

मोदी ने कहा, ”देश से दूर जब मैं भारत माता की जय का आह्वान सुनता हूं, कहीं से आवाज आती है- नमस्कार तो ऐसा लगता है जैसे घर आ गया हूं। पर हम भारतीय जहां भी जाते हैं, एक मिनी इंडिया जरूर बना लेते हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा, ”मुझे आज बताया गया कि आज इस समारोह में, बहुत लोग ऐसे हैं, जो 11-11, 12-12 घंटे सफर करके यहां पहुंचे हैं। इससे बड़ा प्यार क्या हो सकता है जी, हम जानते हैं कि टेक्नोलॉजी के जमाने में किसी के लिए भी घर बैठकर के मोबाइल फोन पर लाइव टेलीकास्ट सुनना तो मुश्किल काम नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी इतनी बड़ी तादात में, इतने दूर से लोगों का आना, समय निकालकर आना।।। मेरे लिए तो एक बहुत बड़ा सौभाग्य का अवसर है कि मुझे आप सबके दर्शन करने का अवसर मिला है। मैं आप सभी का यहां आने के लिए हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।”

पीएम मोदी ने कहा, ”मैं इससे पहले भी कई बार फ्रांस आ चुका हूं लेकिन इस बार मेरा फ्रांस आना और भी विशेष है। कल फ्रांस का नेशनल डे है। मैं फ्रांस की जनता को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं फ्रांस के लोगों का हृदय से धन्यवाद करता हूं।”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”आज दिन में प्राइम मिनिस्टर एलिजाबेथ बोर्न मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आई थीं और कल मैं अपने मित्र प्रेसिडेंट मैक्रों के साथ नेशनल डे परेड का हिस्सा बनूंगा। ये आत्मीयता सिर्फ दो देशों के नेताओं के बीच नहीं है, बल्कि ये भारत-फ्रांस की अटूट दोस्ती का प्रतिबिंब है, रिफ्लेक्शन है।”

पीएम मोदी ने कहा, ‘सैकड़ों वर्ष पहले फ्रांस की आन-बान-शान की रक्षा करने वाले भारतीय सैनिक अपना कर्तव्य निभाते हुए फ्रांस की धरती पर शहीद हो गए थे। पंजाब रेजिमेंट, यहां युद्ध में भाग लेने वाली रेजिमेंटों में से एक, कल राष्ट्रीय दिवस परेड में भाग लेने जा रही है।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी एवं विविधता का मॉडल है; ये हमारी एक बड़ी शक्ति है। पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके करीब 40 साल पहले अलायंस फ्रैंकेइस की सदस्यता लेने की बात कही है। पेरिस में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत ने संकल्प लिया है कि वह किसी भी अवसर को हाथ से जाने नहीं देगा, न ही एक पल भी बर्बाद होने देगा। मैंने संकल्प लिया है कि मेरे समय का हर सेकंड देश के लोगों के लिए है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया को यह विश्वास हो गया है कि भारत जल्दी ही पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश होगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “लोगों का लोगों के बीच जुड़ाव भारत-फ्रांस साझेदारी की सबसे मजबूत नींव है। भारत और फ्रांस के बीच साझेदारी को भारत और फ्रांस के लोगों द्वारा मजबूत किया जा रहा है। दोनों देशों के लोगों के बीच जो विश्वास है, वह इसी के समान है…यहां फ्रांस में, ‘नमस्ते इंडिया’ मनाया जाता है और भारत में, हम ‘बोनजोर इंडिया’ मनाते हैं।” पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है। इससे बड़े गर्व की बात क्या हो सकती है कि दुनिया की सबसे पुरानी भाषा भारतीय है।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.