2024 में NDA की सत्ता रहेगी बरकरार, 330 से अधिक सीटें जीतेंगे, महाराष्ट्र में होगा क्लीन स्वीप: CM एकनाथ शिंदे
नई दिल्ली. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 2024 में पहले से भी अधिक बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगा और शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन ‘क्लीन स्वीप’ करेगा।
शिंदे ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, “आज राजग की बैठक हुई, बैठक में कुल 39 पार्टी प्रमुख शामिल हुए। बैठक बहुत अच्छी रही। सभी दलों में विश्वास था। आज सबने पीएम मोदी को विश्वास दिया है और जनता ने भी मन बना लिया है कि इस बार मोदी सरकार आएगी, इस बार 330 से ज्यादा सीटें आएंगी।”
उन्होंने विपक्षी गठबंधन को खारिज करते हुए इसे हताश राजनीतिक दलों का गठबंधन बताया, जिनके मन में केवल मोदी के प्रति नफरत है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राजग के घटक दलों की बैठक में शामिल हुए शिंदे ने कहा, “वे जितनी अधिक मोदी की आलोचना करेंगे, राजग उतनी ही अधिक सीटें जीतेगा। हमने इसे 2014 में देखा, हमने इसे 2019 में देखा और हम इसे 2024 में फिर से देखेंगे।”
शिंदे ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में मोदी का काम खुद बोला है और दुनिया भर में इसे स्वीकार भी किया गया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के शिवसेना और भाजपा के नेतृत्व वाली “डबल इंजन” सरकार में शामिल होने से महाराष्ट्र में राजग मजबूत हुआ है। शिंदे ने कहा, “सत्तारूढ़ गठबंधन (महाराष्ट्र की कुल 48 सीट में से) 45 से अधिक सीट जीतेगा और क्लीन स्वीप से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।”