नई दिल्ली/मणिपुर. राजस्थान (Rajasthan) के बाद अब मणिपुर में भी 3.5 तीव्रता का भूकंप (Manipur Earthquake) महसूस किया गया है। इस भूकंप का केंद्र उखरुल में 20 किलोमीटर जमीन के नीचे बताया जा रहा है। वहीं भूकंप के झटके आज सुबह 5 बजे महसूस किए गए हैं। यहां फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
मामले पर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार सुबह 5 बजकर एक मिनट पर भूकंप आया। जो कि, म्यांमार के साथ सीमा साझा करने वाले उखरुल जिले के पहाड़ी इलाकों में महसूस किए गए। जमीन की सतह से 20 किमी की गहराई में आए इस भूकंप के झटके से लोग सुबह-सुबह दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।
गौरतलब है कि, बीते जून 2023 में भी म्यांमार की सीमा से लगे मणिपुर के पहाड़ी उखरूल इलाके में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई थी।