‘मुझे नहीं पढ़ाना…’ मायके से भरा फॉर्म तो पति ने परीक्षा दे रही पत्नी की फाड़ दी आंसर शीट

0 98

शिवपुरी: जिले के पिछोर छत्रसाल कॉलेज (Shivpuri News In Hindi) में शनिवार को एक अलग ही मामला सामने आया है। यहां एक महिला एग्जाम हॉल में परीक्षा दे रही थी। तभी उसका पति वहां गया और एग्जाम हॉल में पहुंचकर उसने अपनी पत्नी की आंसर शीट फाड़ दी। पति की इच्छा के विरुद्ध परीक्षा देने के लिए आई थी। महिला आंसर शीट फाड़े जाने के बाद महिला कॉलेज परिसर में ही रोने लगी। महिला आरती लोधी समाज शास्त्र का थर्ड ईयर का एग्जाम देने के लिए आई थी।

इस दौरान उसका पति वहां पर आ गया। पति की इच्छा के विरुद्ध परीक्षा दे रही महिला की आंसर शीट परीक्षा हॉल में ही फाड़ दी। आंसर शीट फाड़े जाने के बाद महिला जोर-जोर से रोने लगी। महिला आरती लोधी के पति मनमोहन लोधी का कहना है कि उसे अपनी पत्नी को नहीं पढ़ाना है। इसके बाद यह युवक वहां से भाग गया। बताया जा रहा है कि आरती ने अपने मायके से परीक्षा फॉर्म भरा था। पति उसे पढ़ाना नहीं चाहता है।

आरती ने बताया कि पति उसे परेशान करता है, इसलिए वह उसके साथ नहीं रह रही है। अब उसने एग्जाम हॉल में आकर यह हरकत कर दी है। इस घटना का वीडियो सामने आया है। महिला पिछोर के छत्रसाल कॉलेज में शनिवार को भोज मुक्त यूनिवर्सिटी की बीए परीक्षा थी। मटया गांव की रहने आरती लोधी अपना थर्ड ईयर का समाजशास्त्र का एग्जाम दे रही थी। शाम करीब 4.45 बजे आरती का पति मनमोहन लोधी एग्जाम हॉल में पहुंचा। उसने पत्नी की आंसर शीट फाड़ दी।

इस मामले को लोग उत्तर प्रदेश के ज्योति मौर्य प्रकरण से जोड़कर देख रहे हैं। मनमोहन के गैरकानूनी तरीके से परीक्षा हॉल में घुसने और आंसर शीट फाड़ने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

सरकारी कॉलेज में अंदर पहुंचकर कॉपी फाड़ने का माामला पुलिस में भी पहुंचा। लेकिन महिला उक्त मामले में कार्रवाई नहीं चाहती। पत्नी के बयान लेने के बाद पुलिस ने मनमोहन को जाने दिया। प्राचार्य एसएस गौतम ने बताया कि महिला ने पति-पत्नी का विवाद बताकर आगे किसी कार्रवाई से इनकार कर दिया है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.