लखनऊ. पिछले एक हफ्ते से भीषण गर्मी से जूझ रहे लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. लखनऊ मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के मुताबिक, लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सोमवार से बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. कुछ जिलों में इस दौरान हल्की बारिश होगी तो कहीं पर तेज. साथ ही तीन जिले ऐसे हैं जहां पर ठंडी हवा चलेगी और बादलों की आवाजाही रहेगी.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, मॉनसून उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है. सोमवार से अच्छी बारिश का सिलसिला शुरू होगा जो आनेवाले कुछ वक्त तक जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बारिश की वजह से लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, क्योंकि बारिश से अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में लगातार गिरावट होगी.
इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान
24 जुलाई को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है. देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर और हरदोई में तेज बारिश होने की उम्मीद है. शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज, बदायूं, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, संभल, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, हापुड़ में भी बारिश हो सकती है. गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.