गंगा का बढ़ता जलस्तर अब ठहराव की ओर, 4 घंटे में बढ़ रहा एक सेमी; काशी के घाटों का संपर्क अभी भी टूटा
वाराणसी : गंगा का बढ़ता जलस्तर अब ठहराव की ओर है। रविवार की शाम चार बजे के बाद से सोमवार की सुबह आठ बजे तक 16 घंटों में महज 11 सेमी बढ़ा पानी 65.48 मीटर तक पहुंचा था, सुबह आठ बजे के बाद से चार घंटे में एक सेमी की गति से बढ़ा और शाम चार बजे तक 65.50 मीटर पर पहुंचा है।
गाजीपुर में लगातार बढ़ रहा जलस्तर
उधर फाफामऊ से प्रयागराज तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि थम चुकी है। पानी के बढ़ने की यही गति मीरजापुर व बलिया में भी रही। गाजीपुर में जरूर पानी रविवार की सुबह आठ बजे से सोमवार की सुबह आठ बजे तक 24 घंटों में मात्र 12 सेमी बढ़ा था लेकिन अब वहां आठ सेमी प्रतिघंटा के वेग से बढ़त दर्ज की गई है।
इधर काफी बढ़ चुके जलस्तर से बनारस में सभी घाटों का संपर्क आपस में भंग हो चुका है। घाटों की सीढ़ियां डूबी हुई हैं। खतरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा छोटी नावों के संचालन पर लगाई गई रोक अभी भी जारी है।