राजस्थान रोडवेज में 55 वर्ष या अधिक आयु पर पूर्ण दिव्यांग कर्मचारियों के आश्रितों को मिलेगी अनुकम्पा नियुक्ति

0 114

जयपुर : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की 303वीं संचालक मण्डल बैठक सोमवार को निगम के अध्यक्ष आनन्द कुमार की अध्यक्षता में रोडवेज मुख्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में संचालक मण्डल ने मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2023-24 की अनुपालना के क्रम में राज्य सरकार की भांति निगम के कर्मचारियों की 55 वर्ष या उसके बाद स्थायी पूर्ण दिव्यांग कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति देने, वित्त विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में निगम के ट्रेनी कर्मचारियों को ओपीएस योजना का लाभ देने, निगम के स्थाई आदेशों से शासित कर्मचारियों के साथ-साथ एकल पुरूष कर्मचारी को भी चाइल्ड केयर लीव एवं पुरुष कार्मिकों को पितृत्व अवकाश, अनुकम्पा नियुक्ति की समय सीमा में शिथिलता के सम्बन्ध में सकारात्मक निर्णय लिए गये, जिनको राज्य सरकार में सक्षम स्तर से अनुमोदन के पश्चात् लागू किया जा सकेगा।

बैठक में निगम अध्यक्ष ने रोड़वेज में चैकिंग प्रणाली को और अधिक दुरस्त कर राजस्व रिसाव को रोकने तथा निगम के लिए भविष्य की कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में बोर्ड ने कार्यशील पूंजी एवं बस खरीद हेतु राजस्थान स्टेट पॉवर फाइनेंस एवं फाइनेंसियल सर्विस कॉरपोरेेशन लिमिटेड से 95 करोड़ का ऋण लेने का अनुमोदन भी किया। इसके साथ ही बैठक में गत सभाओं में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई।

संचालक मण्डल की बैठक में शासन सचिव (वित्त-व्यय)नरेश कुमार ठकराल, निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल, परिवहन आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी, उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्यिक प्रबन्धक नर सिंह दास व मुख्य अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण संजीव माथुर ने भाग लिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.