टीम इंडिया की एक और हार के बाद विराट कोहली की आई याद, जानिए वजह

0 117

नई दिल्ली: टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों को जरूर मौका दे रही है लेकिन वेस्टइंडीज से लगातार दूसरे टी20 में हार के बाद अब उनपर सवाल उठ रहे हैं. गयाना में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 2 विकेट से हरा दिया. अब टीम इंडिया पर सीरीज हारने का खतरा है. वैसे भारतीय टीम की हार के बीच अब फैंस विराट कोहली को याद कर रहे हैं. विराट कोहली का नाम टी20 फॉर्मेट की टीम में नजर नहीं आता. उन्हें पिछली कुछ टी20 सीरीज में आराम ही दिया गया है लेकिन उनकी गैरमौजूदगी का असर टीम इंडिया पर साफतौर पर दिखाई दे रहा है.

दरअसल वेस्टइंडीज सीरीज में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह नाकाम रहा है. ना इशान किशन ने रन बनाए, ना शुभमन गिल ने और ना ही सूर्यकुमार यादव ने कुछ किया. यही हाल मिडिल ऑर्डर का भी रहा. ये सब देखने के बाद फैंस को विराट कोहली की याद आ रही है जो कि टी20 फॉर्मेट में भी अंत तक विकेट पर टिकते थे और यही वजह है कि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराए हुए हैं.

आइए अब आपको बताते हैं कि टी20 फॉर्मट में पिछली 15 पारियों में नंबर 3 पर विराट कोहली की कमी किस कदर खल रही है. पिछली 15 पारियों में नंबर 3 पर खेलने वाले बल्लेबाजों का औसत सिर्फ 24.28 रहा है और उनके बल्ले से सिर्फ 340 रन निकले हैं. दूसरी ओर विराट कोहली ने इस पोजिशन पर अपनी लास्ट 15 पारियों में 57.80 की औसत से 578 रन बनाए हैं. मतलब विराट ने किसी भी बल्लेबाज से दोगुने से भी ज्यादा रन ठोके हैं. साफ है विराट कोहली का इस नंबर पर जो इंपैक्ट है वो दूसरा कोई और बल्लेबाज नहीं कर पा रहा है.

वैसे आपको बता दें विराट कोहली का नाम इसलिए भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है क्योंकि उन्होंने आज ही के दिन अपने टी20 करियर का पहला प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था. विराट ने 7 अगस्त, 2012 को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले टी20 में 68 रनों की पारी खेली थी. ये एक ही मैच की सीरीज थी और इसमें उन्हें बेस्ट प्लेयर भी चुना गया. बता दें ये विराट कोहली के टी20 करियर का पहला अर्धशतक भी था.

11 साल पहले अपना पहला टी20 अर्धशतक लगाने वाले विराट कोहली आज इस फॉर्मेट के बेस्ट प्लेयर हैं. उनके टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 4008 रन हैं. उनका औसत भी 52.73 है जो कि सबसे ज्यादा है. उनके बल्ले से कुल 38 पचास से ज्यादा स्कोर निकले हैं जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. साफ है ऐसा खिलाड़ी जब टी20 टीम में नहीं रहेगा तो उसका असर तो टीम इंडिया पर दिखेगा ही.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.