रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान, पहलवान कल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

0 131

नई दिल्ली : भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि वह राजधानी स्थित राजघाट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं. 30 वर्षीय महिला पहलवान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘आप सभी को नमस्कार. कल दोपहर 12:30 बजे हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं दिल्ली के राजघाट पर. इंकलाब जिंदाबाद.’ इसमें 12 अगस्त को होने वाले रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है.

मलिक के इस पोस्ट पर लोगों के मिले-जुले विचार भी आ रहे हैं. अश्विनी सोनी नाम के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘साक्षी जी बस कीजिए अब जनता के भरोसे का और सौदा ना करें.’ वहीं दूसरे शख्स ने लिखा है, ‘अब अपनी… बंद कर दो जनता सब जान गई है. फोकस ट्रायल पे करो वरना तुम्हारा भी हाल संगीता फोगाट की तरह होगा 11-0.’

जहां साक्षी मलिक की पोस्ट पर कुछ लोग नकरात्मक कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस के सकरात्मक जवाब भी देखने को मिल रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘इंकलाब जिंदाबाद.’ वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, ‘जय हो.’

इससे पहले उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था, ‘हमने एशियन गेम्स की तैयारी के लिए सरकार से समय मांगा था. हमने कहा था कि हमारी ट्रायल्स 10 अगस्त के बाद ली जाए और सरकार ने हमें वक्त भी दिया. इसलिए हम बाहर ट्रेनिंग के लिए आए.’

उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन 3-4 दिन पहले पता चला कि दो वेट कैटेगरी में सीधे एंट्री भेजी जा रही. मुझे भी बोला गया कि आप भी मेल कर दीजिए. आपके बारे में विचार कीजिएगा. मैंने इंकार कर दिया कि मैं बिना ट्रायल्स के नहीं जाऊंगी. हमने बस मोहलत मांगी थी. मैं यही कहना चाहती हूं कि सबके साथ न्याय हो.’

वीडियो के अलावा उन्होंने एक पोस्ट भी किया था. पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अपना विचार जाहिर करते हुए लिखा, ‘सरकार ने एशियन गेम्स में सीधे नाम भेजकर पहलवानों की एकता को तोड़ने का काम किया है. मैं न कभी बिना ट्रायल खेलने गई हूं और न ही इसका समर्थन करती हूं. सरकार की इस मंशा से विचलित हूं. हमने ट्रायल्स की डेट आगे बढ़वाने की बात कही थी, लेकिन सरकार ने हमारी झोली में यह बदनामी डाल दी है.’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.