MP के इस शहर में आसमान से गिरे सात गोले, गांव में फैली दहशत

0 140

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है यहाँ ग्रामीण इलाके में शुक्रवार को एक नहीं सात गोले गिरे जिसका वैज्ञानिक परीक्षण कराने के पश्चात् एसपी ने कहा कि ये गोले कोई बम नहीं हैं, इनके अन्दर किसी भी प्रकार का एक्सप्लोसिव नहीं प्राप्त हुआ है बल्कि ये सेटेलाईट में प्रयोग होने वाले हाइड्रोजन फ्यूल सेल हैं।

शुक्रवार को ग्वालियर जिले के भितरवार, बेलगढ़ा एवं चीनौर क्षेत्र के ग्रामीण उस समय दशहत में आ गए जब उन्होंने आसमान से कुछ गिरता हुआ देखा, गांव के लोगों ने देखा कि कोई चीज घूमती हुई आसमान से नीचे की तरफ आ रही है, उस भारी वस्तु ने जमीन पर गिरते ही खेत में बड़े और गहरे गड्डे कर दिए। गांव के लोगों ने तत्काल सम्बंधित पुलिस थानों को खबर दी, पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के अफसर उन जगहों पर तत्काल पहुंचे जहाँ ये गोले गिरे थे, घटनाओं की गंभीरता को समझते हुए एसपी राजेश सिंह चंदेल ने फोरेंसिक एक्सपर्ट, बम डिस्पोजल स्क्वाड, वैज्ञानिकों की टीम भी भेजी।

वही सभी विशेषज्ञों ने तहकीकात के चलते कहा कि ये गोले बम नहीं हैं इसमें किसी भी प्रकार का एक्सप्लोसिव नहीं है, बारीकी से परीक्षण करने और जानकारी जुटाने के पश्चात् उन्होंने एसपी को इसकी रिपोर्ट की, एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि ग्वालियर के ग्रामीण इलाकों में कुल 7 गोले गिरे , जिनमें 4 भितरवार, 2 बेलगढ़ा और 1 चीनौर में गिरा है ये सेटेलाईट में यूज होने वाले हैड्रोजन फ्यूल सेल हैं, सभी गोलों को बरामद कर सुरक्षित रख लिया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.