ब्रिटिश कोलंबिया में आग भड़कने की वजह से आपातकाल लागू, शहर कराए गए खाली, सेना की हुई तैनाती

0 132

ओटावा : कनाडा के प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया के जंगलों में भड़की आग (Fire) पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। तेजी से फैल रही इस आग को काबू करने के लिए अब कनाडा की सरकार ने सेना को प्रभावित इलाकों में तैनात करने का फैसला किया है। बता दें कि आग के चलते अभी तक ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत से 35 हजार से ज्यादा लोगों निकाला गया है।

आग से बिगड़े हालात से निपटने के लिए ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत की सरकार ने राज्य में आपातकाल लागू कर दिया है। इससे अधिकारियों को ज्यादा अधिकार मिल जाएंगे और वह बेहतर तरीके से आग पर काबू पाने का प्रयास कर सकेंगे। कनाडा के वेंकुवर के पूर्व में 300 किलोमीटर दूर स्थित शहर केलोवना सबसे पहले आग भड़की थी। इसके बाद अमेरिका के बॉर्डर इलाकों और अमेरिका के प्रशांत उत्तर पश्चिम इलाकों में भी आग भड़क गई। फिलहाल पूरे ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में कुल 380 जगहों पर आग फैली हुई है, इनमें से 150 जगहों पर आग नियंत्रण से बाहर है।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने सेना की तैनाती के आदेश दिए हैं। साथ ही सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह आग से प्रभावित इलाकों को खाली कर दें ताकि बचाव कार्यों में आसानी हो सके। साथ ही लोगों को आग से प्रभावित इलाकों की यात्रा करने और आग की तस्वीरे लेने के लिए ड्रोन उड़ाने से भी मना किया है क्योंकि इससे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों का काम प्रभावित होता है। अभी तक कितनी संपत्ति को आग से नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

कनाडा में आग भड़कने की यह पहली घटना नहीं है लेकिन यह अभी तक की आग लगने की सबसे भीषण घटना है। करीब 1,40,000 वर्ग किलोमीटर का इलाका अभी तक आग से तबाह हो चुका है। यह अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य के बराबर इलाका है। कनाडा की केंद्र सरकार के साथ ही 13 अन्य देश भी इस आग को काबू करने में ब्रिटिश कोलंबिया सरकार की मदद कर रहे हैं। अभी तक चार अग्निशमन कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मौत हो चुकी है। सूखे के हालात और तेज हवाओं के चलने के कारण फिलहाल आग पर काबू जल्द पाने के उम्मीद कम है। ब्रिटिश कोलंबिया के येलोनाइफ शहर के नजदीक लगी आग बेकाबू है और सरकार ने एहतियातन पूरे शहर को खाली करा लिया है। शहर के 20 हजार लोग शहर छोड़कर जा चुके हैं और पूरा शहर भूतिया बना हुआ है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.