नई दिल्ली : भारतीय टीम ने वनडे एशिया कप से पहले तैयारियां शुरू कर दी हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी भी हो गई है। राहुल की फिटनेस पर अभी भी सस्पेंस है लेकिन अय्यर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी पूरी तरह फिट करार दिया था। पर उससे पहले एक डिबेट शुरू हुआ था और वो था विराट कोहली (Virat Kohli) को नंबर 4 पर भेजने को लेकर। यह डिबेट इसलिए भी खड़ा होता है अगर ईशान किशन और शुभमन गिल दोनों को टीम में मौका मिलता है। ऐसा इसलिए क्योंकि किशन और गिल में से एक ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग उतर सकता है। इसके अलावा मध्यक्रम में इन दोनों में से किसी का भी अनुभव नहीं है। इसलिए अगर टॉप ऑर्डर में तीसरे नंबर पर गिल खेलते हैं तो क्या विराट चौथे नंबर पर आ सकते हैं? ऐसे भी कुछ सवाल सामने आ रहे हैं।
अब इसी को लेकर विराट कोहली के खास दोस्त और आरसीबी के पूर्व साथी एबी डिविलियर्स ने अपनी राय दी है। खास बात यह है कि एबी ने विराट को नंबर 4 के लिए परफेक्ट बताया है। मगर उनके आंकड़े बताते हैं कि नंबर 3 की पोजीशन ने ही विराट को दुनियाभर में आज महान बल्लेबाज बना दिया है। इसी को लेकर साउथ अफ्रीका के महान क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का मानना है कि विश्व कप में भारत के लिए चौथे नंबर पर विराट कोहली बेस्ट ऑप्शन हैं। क्योंकि वह मध्यक्रम में हर भूमिका निभाकर पारी को आगे बढ़ा सकते हैं।
बता दें कि युवराज सिंह के संन्यास के बाद से भारत को चौथे नंबर के लिए सही विकल्प नहीं मिला है। 5 अक्टूबर से भारत में वनडे विश्व कप होना है और अभी तक नंबर 4 को लेकर डिबेट जारी है। इसी को लेकर एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, हम अभी भी यह बात कर रहे हैं कि भारत के लिए चौथे नंबर पर कौन उतरेगा। मैंने सुना है कि विराट उतर सकता है। मैं भी इसका समर्थन करता हूं। विराट चौथे नंबर के लिए परफेक्ट हैं। वह पारी आगे बढ़ा सकते हैं और मध्यक्रम में हर भूमिका निभाने में सक्षम है। हमें पता है कि उसे तीसरे नंबर पर उतरना पसंद है। उसने अपने सारे रन उसी पोजीशन पर बनाए हैं लेकिन आखिर में अगर टीम आपसे कोई विशेष भूमिका चाहती है तो आपको उसे निभाना होता है।