PM मोदी ने WTO-DG से की मुलाकात, किताब भेंट की, ऑटोग्राफ भी दिया

0 93

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन का दो दिवसीय कार्यक्रम समाप्त हो गया है. तमाम विदेशी नेताओं और वैश्विक संगठनों के अधिकारियों ने भारत की खूब सराहना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 से ज्यादा द्विपक्षीय वार्ता की. पीएम ने वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की डायरेक्टर जनरल न्गोज़ी ओकोन्जो-इवेला से मुलाकात की. भारत 1995 से डब्ल्यूटीओ का सदस्य है. 1948 से इस वैश्विक संगठन में भारत ने जनरल अग्रीमेंट ऑन टैरिफ्स एंड ट्रेड का सदस्य है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डब्ल्यूटीओ यानी वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाजेशन की डायरेक्टर जनरल की मुलाकात में कुछ पेंडिंग विवादों का निपटारा हुआ है. इसी साल अगस्त महीने में भारत और अमेरिका ने डब्ल्यूटीओ में दो अलग-अलग विवादों को निपटाया था, जो स्टील और एल्युमिनियम प्रोडक्ट्स और अमेरिका के कुछ प्रोडक्ट्स पर अत्यधिक ड्यूटी से जुड़े थे.

अमेरिका और भारत के डब्ल्यूटीओ में कुल छह मुद्दों पर विवाद थे, जिसे निपटा लिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान कुछ विवादों का निपटारा हुआ. पीएम मोदी डब्ल्यूटीओ डीजी से पहले भी मिल चुके हैं. मौजूदा मीटिंग बेहद खास रहा. डीजी न्गोज़ी ओकोन्जो-इवेला ने प्रधानमंत्री का ऑटोग्राफ भी मांगा. पीएम ने उन्हें एक किताब भेंट की. डब्ल्यूटीओ डीजी की मांग पर पीएम ने किताब पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया.

जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में किया गया था. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने खुद किया था. जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, सऊदी अरब समेत कई देशों के नेता आए. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली आते ही प्रधानमंत्री से मिलने लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे, जहां दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की थी. इनके अलावा पीएम ने कई वैश्विक संगठनों के अधिकारियों से द्विपक्षीय वार्ता की. इस बीच वैश्विक नेताओं ने पीएम मोदी की खूब सराहना की.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.