नई दिल्लीः एशिया कप (Asia Cup 2023) में आज श्रीलंका-पाकिस्तान (Srilanka-Pakistan) के मैच के बाद इस टूर्नामेंट का फाइनल के लिए दूसरा दावेदार मिल जाएगा। भारत ने पहले ही फाइनल (Final) में एंट्री ले ली है। आज का मुकाबला तय करेगा 17 सितंबर में भारत का आमना-सामना किस टीम से होगा। एशिया कप के सुपर 4 मुकाबलों में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों ने ही 1-1 मैच जीती है। भारत ने इन दोनों देशों को पहले हुए मैच में मात दी है।
आज का मैच किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है। दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए जी जान से मेहनत कर रही है। पाकिस्तान ने पिछले मैच के बाद अपने टीम में बड़े बदलाव किए है। भारत-पाकिस्तान की भिडंत में पकिस्तान के 3 खिलाड़ी जख्मी होगए थे। दोनों देशों के लिए आज का मुकाबला जोरदार रहनेवाला हैं। अगर बारिश आती है तो जीत श्रीलंका के हक़ में होगी क्योंकि उनका नेट रन रेट पाकिस्तान के ज्यादा है। अगर टीमें 1-1 पॉइंट भी बाटा गया तो भी दूसरे दावेदार का खिताब श्रीलंका ही ले जाएगी। भारत के बाद स्कोर बोर्ड पर भी श्रीलंका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। आपको बता दें, श्रीलंका ने अपने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
पाकिस्तान ने टीम में किया यह बदलाव
आज के मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने टीम में बड़े बदलाव किए हैं। भारत से मिली हार और टीम के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह और हारिस रऊफ के चोटिल होने के कारण पाकिस्तान ने बदलाव किए हैं। मैच से पहले ही पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा करदी है। पाकिस्तान टीम में 5 बदलाव किए हैं। नसीम शाह को ज़मान खान ने रिप्लेस किया है। वहीँ, हारिस रऊफ की जगह वसीम जूनियर टीम में शामिल हुए है। फखर ज़मां, सलमान अली आगा और ऑलराउंडर फहीम अशरफ अब टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। आपको बता दें, ज़मान खान इस मैच में अपना वनडे डेब्यू करने जा रहे हैं।
इस मैच में श्रीलंका-पाक की प्लेइंग इलेवन:
पाकिस्तान: मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और जमान खान।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालगे, महीश तीक्षणा, कासुन रजिता, मथीशा पाथिराना ।