Asia Cup Super-4 में SL vs PAK की आज भिडंत, श्रीलंका जीता तो पाक बाहर, जानें पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव

0 219

नई दिल्लीः आज गुरुवार, 14 सितंबर को एशिया कप के सुपर-4 का पांचवां मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच (SL vs PAK Asia Cup Super-4, 2023) खेला जाएगा। श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच पाकिस्तान के लिए अहम है। ACC ODI Asia Cup, 2023 के प्वाइंट्स टेबल की बात करें, तो सुपर-4 में भारत 2 मैचों में 2 जीत और +2.690 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। भारत फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है।

ACC ODI Asia Cup, 2023 के सुपर-4 मुकाबलों में अब तक खेले गए मैचों के बाद भारत टॉप पर है। भारत सुपर 4 में अब तक खेले 2 मैचों में 2 जीत के साथ +2.690 नेट रन रेट के साथ सबसे उपर है। भारत के बाद श्रीलंका की पोजीशन है। 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के बाद नेट रन रेट -0.200 के साथ मौजूद है। जबकि पाकिस्तान भी 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के बाद श्रीलंका की तुलना में कमज़ोर नेट रन रेट -1.892 के साथ तीसरे नंबर पर है। भारत फाइनल में अपनी जगह बना चुका है, जबकि आज के मैच में दूसरे फाइनलिस्ट का तय होना पक्का माना जा सकता है।

आज SL vs PAK Super-4 Asia Cup, 2023 इस मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में दो घातक गेंदबाज़ नसीम शाह और हारिस रऊफ चोटिल होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं। इसका नुकसान पाकिस्तान को हो सकता है। या, इनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ी भी टीम की नई ताकत बन कर इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ बहुत बड़ी जीत हासिल कर नए समीकरण को दिशा दे सकते हैं। अगर, जीत का अंतर बहुत बड़ा रहा, तो एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को पहुंचने का रास्ता मिल सकता है।

Sri Lanka vs Pakistan, Super-4, 2023 Playing-XI
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
Mohammad Haris, Imam-ul-Haq, Babar Azam (Captain), Mohammad Rizwan (Wicket-keeper), Saud Shakeel, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Shaheen Afridi, Mohammad Wasim Jr, Zaman Khan.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
Pathum Nissanka, Dimuth Karunaratne, Kusal Mendis (Wicket-keeper), Sadeera Samarawickrama, Charith Asalanka, Dhananjaya de Silva, Dasun Shanaka (Captain), Dunith Wellalage, Maheesh Theekshana, Kasun Rajitha, Matheesha Pathirana.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.