Chaitra Navratri 2022 : आज मां कूष्मांडा की पूजा करने से होगें सारे दुख नष्ट

0 433

Chaitra Navratri 2022 : आज नवरात्री का चौथा दिन है। नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा को समर्पित किया जाता है । इस दिन मां की पूजा-अर्चना और उपासना होती है । ऐसी मान्यता है कि इस दिन साधक का मन ‘अनाहत’ चक्र में मौजूद होता है । इसलिए बहुत ही पवित्र मन से कूष्माण्डा देवी के स्वरुप का ध्यान और पूजा करनी चाहिए ।

मां कूष्मांडा आठ भुजाओं होती है । जो कि भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होक र उनके दुखों और कष्टों को दूर करती है । धार्मिक मान्यता है कि मां को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के दिनों में उनकी पूजा के बाद ये आरती जरुर करें । मां प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती  हैं ।

मां कूष्माडां की आरती

कूष्मांडा जय जग सुखदानी।
मुझ पर दया करो महारानी॥

पिगंला ज्वालामुखी निराली।
शाकंबरी माँ भोली भाली॥

लाखों नाम निराले तेरे ।
भक्त कई मतवाले तेरे॥

भीमा पर्वत पर है डेरा।
स्वीकारो प्रणाम ये मेरा॥

सबकी सुनती हो जगदंबे।
सुख पहुँचती हो माँ अंबे॥

तेरे दर्शन का मैं प्यासा।
पूर्ण कर दो मेरी आशा॥

माँ के मन में ममता भारी।
क्यों ना सुनेगी अरज हमारी॥

तेरे दर पर किया है डेरा।
दूर करो माँ संकट मेरा॥

मेरे कारज पूरे कर दो।
मेरे तुम भंडारे भर दो॥

तेरा दास तुझे ही ध्याए।
भक्त तेरे दर शीश झुकाए॥

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.