भारत-कनाडा की जंग में कूदे आनंद महिंद्रा, कनाडा को दिया ये तगड़ा झटका

0 162

नई दिल्ली: भारत और कनाडा का के बीच अब एक नई तरह की जंग शुरू हो गई है. जिसमें आनंद महिंद्रा भी कूद गए लगते हैं. यही वजह है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को कनाडा को तगड़ा झटका देते हुए अपनी कंपनी के ऑपरेशन को बंद कर दिया है. गुरुवार को जानकारी देते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसकी कनाडा बेस्ड कंपनी रेसन एयरोस्पेस कॉरपोरेशन के ऑपरेशन को बंद कर दिया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास कंपनी की 11.18 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसने स्वैच्छिक रूप से ऑपरेशनल बंद करने के लिए आवेदन किया. इस फैसले के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं आखिर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने बयान में क्या कहा है?

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि रेसन को कॉर्पोरेशन कनाडा से 20 सितंबर 2023 को कामकाज बंद करने की मंजूरी के लिए आवश्यक दस्तावेज मिल गए, जिसकी सूचना कंपनी को दी गई. कंपनी ने बताया कि इसके बाद रेसन ने अपना संचालन बंद कर दिया. वह 20 सितंबर 2023 से कंपनी की सहयोगी नहीं है.

इस खबर के बाद से महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. बाजार बंद होने से 10 मिनट पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 3 फीसदी की गिरावट के साथ 1584 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर साढ़े तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1575.75 रुपये के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी गया. जबकि एक​ दिन पहले कंपनी का शेयर 1634.05 रुपये पर बंद हुआ था.

वहीं दूसरी ओर कंपनी के शेयर में गिरावट आने से कंपनी की वैल्यूएशन में 7200 करोड़ रुपये से ज्यादा का गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले कंपनी का शेयर 1634.05 रुपये पर था और कंपनी का मार्केट कैप 2,03,025.78 करोड़ रुपये था. जबकि आज जब कंपनी का शेयर 1575.75 रुपये के दिन के लोअर लेवल पर पहुंचा तो कंंपनी का मार्केट कैप 1,95,782.18 करोड़ रुपये पर आ गया. ऐसे में कंपनी की वैल्यूएशन को 7,243.6 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.