भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम की क्वार्टर फाइनल में एंट्री, चीनी ताइपे पर साहिल की शानदार जीत

0 197

नई दिल्लीः एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में वॉलीबॉल (Volleyball) ने भारत का नाम उंचा किया है। 22 सितंबर को चीनी ताइपे से हुए मैच में भारतीय टीम ने 3-0 की जीत दर्ज़ की है। दक्षिण कोरिया और अब चीनी ताइपे (India vs Chinese Taipei) पर जीत हासिल करने के बाद भारत ने एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर की है। यह रोचक मुकाबला कुल 1 घंटा और 25 मिनटों तक चला और 6वें स्थान के प्लेऑफ में भारतीय टीम ने अपनी जगह बनाई। गौतलब है कि, भारत ने चीनी ताइपे के खिलाफ 25-22, 25-22, 25-21 से फ़तेह हासिल की। अब 24 सितंबर को भारतीय टीम की भिड़ंत जापान या फिर कजाकिस्तान के टीम से होगी।

भारत-कोरिया के बीच ऐसा रहा मैच
इस रोमांचक मैच के पहले सेट में भारतीय टीम शुरुआत में पिछड़ रही थी लेकिन एरिन वर्गीज ने मैच में 11-13 से अंतर कम किया और फिर खेल का रुख मानों बदल सा गया और 21-21 की बराबरी पर पहुंच गया। अश्वल राय और वर्गीज मुकाबले के अंत में टीम के स्कोर में 2 अंक जोड़ने में सफल रहें। दूसरे सेट में हालांकी दोनों टीमों की शुरुआत 17-17 की बराबरी पर हुई। बाद में भारत ने कोरिया पर लगातार दबाव बनाए रखा और 25-22 की बढ़त से मैच में बेहतरीन जीत हासिल की।

भारतीय कप्तान ने किया अनुभव साझा
मैच में अपना अनुभव बताते हए भारतीय कप्तान विनीत (Indian Team Captain) ने कहा कि, “चीनी ताइपे अनुभवी टीम है। टीम के सभी खिलाड़ी फुर्तीले हैं। पहले सेट में उन्होंने बढ़त ली लेकिन हमनें उन्हें बखूबी कवर किया और मुकाबला में बढ़त को छीन किया। हमें चार-सेटर की अपेक्षा थी लेकिन भारतीय टीम ने मैन-टू-मैन मार्किंग के साथ शानदार तरीके से खेला और मुकाबले में सुधार किया।”

जानें क्या है सहायक कोच का कहना
वहीँ सहायक कोच जयदीप सरकार (Assitanat Coach Jaideep Sarkar) ने जानकारी देते हुए कहा कि, “पाकिस्तान ने भी चीनी ताइपे की टीम को 3-0 से हराया था। इसलिए हमारी टीम पर भी विरोधी टीम को हराने का तनाव बना हुआ था। लेकिन कोरिया और चीनी ताइपे से जितने के पश्चात जापान के साथ मुकाबले को लेकर हमारे हौसले अब बुलंद हो गए हैं। हम किसी से कम नहीं हैं। जापान एक मजबूत टीम है और हम जानते है कि मैच कठिन हो सकता है।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.