iPhone 15 में ऐसे ट्रांसफर करें Android फोन का डेटा, चुटकियों में हो जाएगा काम

0 262

नई दिल्ली: iPhone 15 की लॉन्चिंग के बाद से लोग इनकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। नया आईफोन खरीदने वालों में कई लोग ऐसे होते हैं जो एंड्रॉयड फोन चलाते हैं। एंड्रॉयड फोन छोड़कर आईफोन खरीदने में डेटा खोने का डर हमेशा बना रहता है। लोग सोचते हैं कि अगर एंड्रॉयड को अलविदा कहकर आईफोन खरीदें तो उनका डेटा आईफोन पर कैसे आएगा। हालांकि, एंड्रॉयड फोन के डेटा को आईफोन में ट्रांसफर करना बेहद आसान है।

आप Move to iOS ऐप का इस्तेमाल करके एंड्रॉयड फोन से डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। ये एपल का ऐप है और गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। इससे एंड्रॉयड से आईफोन में वायरलेस तरीके से डेटा ट्रांसफर किया जाता है।

इन Steps को करें Follow-

-गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड फोन में Move to iOS ऐप डाउनलोड करें।
-iPhone खोलें और Apps & Data पर जाएं, और Move Data from Android सेलेक्ट करें।
-एंड्रयॉड फोन पर Move to iOS ऐप खोलें और Continue पर क्लिक करें।
-अब प्रोसेस जारी रखने के लिए नियम और शर्तें मानते हुए Agree पर टैप करें।
-iPhone पर Continue पर टैप करें और एक यूनीक कोड के लिए इंतजार करें।
-इस कोड को एंड्रॉयड फोन में दर्ज करें, और वो डेटा चुनें जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं।
-डेटा पूरी तरह ट्रांसफर होने तक इंतजार करें। इसके बाद आईफोन की सेटिंग फिनिश करें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.