मथुरा में टला भयंकर हादसा, पटरी छोड़ प्लेटफॉर्म पर ही चढ़ बैठी ट्रेन, स्टेशन पर मची भगदड़, 1 घायल

0 149

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से मिली एक खबर के अनुसार, यहां के मथुरा (Mathura) जिले के रेलवे स्टेशन पर बीती मंगलवार देर रात बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। दरअसल नीली जानकारी के मुताबिक मथुरा जंक्शन पर शकूरबस्ती-मथुरा EMU अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। वहीं इस हादसे के दौरान प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई। इस बाबत अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस भगदड़ के दौरान एक यात्री घायल हो गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

घटना बाबत मथुरा रेलवे स्टेशन के निदेशक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि, EMU ट्रेन शकूरबस्ती से आ रही थी। लेकिन अब ट्रेन प्लेटफार्म पर कैसे पहुंची इसकी सघन जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक सभी यात्रियों को ट्रेन से उतार लिया गया था।

मामले पर मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को शकूरबस्ती से आई ईएमयू ट्रेन पैसेंजर्स को उतारने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रुकी थी। लेकिन फिर तभी अचानक वह दोबारा तेजी से चल पड़ी और प्लेटफॉर्म के ऊपर चढ़ गई। वहीं इस हादसे के दौरान प्लेटफॉर्म के पास पांच-छह लोग खड़े हुए थे। जैसे-तैसे उन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है।

ऐसी भी है कि ट्रेन के सामने अचानक एक खंभा आने से वह रुकी। वहीं ख़बरों के अनुसार इस हादसे के दौरान ट्रेन के नीचे एक बच्चा आ गया, लेकिन वह घायल नहीं हुआ। वहीं गिर्राज सिंह नाम के एक शख्स को हल्की चोट आई। इस भयंकर घटना के बाद मथुरा-दिल्ली रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है। साथ ही इस लाइन पर चलने वाली अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस, मालवा सुपरफास्ट समेत कई ट्रेनों को दिल्ली की ओर मोड़ा गया है। वहीं रेलवे अधिकारी हादसे की वजह का जायजा ले रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.