RBI Monetary Policy : RBI ने कहा – 2023 में 7.2% रहेगी GDP यानी ग्रोथ में 0.6% गिरावट, महंगाई अनुमान 4.5% से बढ़कर 5.7 पहुच जाएगी
RBI Monetary Policy : भारतीय रिजर्व बैंक नए वित्त वर्ष की पहली बैठक में रेपो रेट को 4% पर जस का तस रहेगा यानी आपकी EMI पर कोई फर्क नहीं आएगा । वहीं RBI ने FY23 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 7.8% से घटाकर 7.2% तक बढ़ा दिया गया है । महंगाई दर का अनुमान 4.5% से बढ़ाकर 5.7% तक पहुचां दिया है।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि सभी सदस्यों की सहमति से ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला हुआ है । उन्होंने ये भी कहा कि बाजार से लिक्विडिटी धीरे-धीरे बाहर किया जाएगा । RBI गवर्नर ने कहा, सप्लाई चेन को लेकर ग्लोबल मार्केट भारी दबाब है ।
RBI हर दो महीने पर पॉलिसी रिव्यू मीटिंग रखता है । FY23 की यह पहली रिव्यू मीटिंग है जो 6 अप्रैल को शुरू की गई थी । इससे पहले RBI की बैठक फरवरी शुरु हुई थी ।
RBI का अदांजा
FY23 GDP ग्रोथ अनुमान 7.8% से घटाकर 7.2% कर दिया गया है ।
FY23 के Q2 में GDP ग्रोथ अनुमान 7% से घटाकर 6.2% किया गया है ।
FY23 के Q3 में GDP ग्रोथ अनुमान 4.3% से घटाकर 4.1% हो गई है ।
FY23 के Q4 में GDP ग्रोथ अनुमान 4.5% से घटाकर 4% हो गई है ।
GDP ग्रोथ अनुमान कच्चे तेल के 100 डॉलर प्रति बैरल पर आधारित रहेगी ..
2020 से रेपो रेट नहीं बढ़ाया जाएगा
पिछली बार 22 मई 2020 को रेपो रेट में बदलाव किया गया है । तब से रेपो रेट 4% के ऐतिहासिक लो लेवल पर बना हुआ है । रेपो रेट वह रेट होता है जिस पर RBI से बैंकों को देती है । जबकि रिवर्स रेपो रेट वह दर होती है जिस दर पर बैंकों को RBI के पास अपना पैसा रखने पर ब्याज दिया जाता है ।
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल