World Cup-2023 में भारत का जीत से आगाज, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से दी मात

0 109

चेन्नई : भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप-2023 (World Cup-2023) का आगाज जीत के साथ किया है। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 6 विकेट से हराया। भारत की इस जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) की शानदार पारी रही।

इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसके तीन बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयश अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। चौथे विकेट के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। लेकिन जीत से कुछ क्षण पहले ही कोहली 85 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल (नाबाद 97 रन) ने हार्दिक पांड्या (नाबाद 11 रन) से साथ मिलकर टीम को 52 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉश हैजलवुड ने तीन विकेट और मिचेश स्टार्क ने एक विकेट लिया।

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 199 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 46 और डेविड वॉर्नर ने 41 रनों की पारियां खेली। जबकि मार्कस लाबुशेन ने 27 और मैक्सवेल ने 15 रन जोड़े। आखिर के समय में पैट कमिंस 15 रन और स्टार्क के 28 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 199 रन तक पहुंच सका। भारत की तरफ से स्पिन तिकड़ी ने अपनी फिरकी पर कंगारू बल्लेबाजों को नचाया। भारतीय स्पिनरों ने छह विकेट झटके। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और बुमराह को 2-2 विकेट मिले। वहीं, अश्विन और सिराज के खाते में 1-1 विकेट आया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.